Bollywwod Actress: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो काफी फेमस हैं, लेकिन अपने डार्क स्किन टोन की वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। मगर आज दुनिया इनकी दीवानी हैं, इन सभी हिरोइनों ने समय और पैसे के दम पर अपनी पूरी काया ही बदल डाली है। प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, काजोल से लेकर रेखा जैसी एवरग्रीन एक्ट्रेस अपने टाइम पर अपने सांवले रंग की वजह से कभी फिल्म से निकली गईं तो कभी लोगों ने इनका मजाक बनाया। मगर आज ये सभी हिरोइन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। काजोल और शिल्पा शेट्टी तो अपनी पुरानी फोटोज से आज बिल्कुल अलग दिखाई देती हैं। प्रियंका और दीपिका और बिपाशा बसु के चेहरे का रंग भी अब काफी हद तक साफ हो गया है। हालांकि इन सभी ने खुद को बदलने के लिए काफी पैसा और समय लगाया है।
यह भी पढ़ें: Govinda-Sunita Divorce के संकेत देते हैं गोविंदा की पत्नी के 5 ताजा बयान! सब हैरान