---विज्ञापन---

5 सबसे अजीब लुक, जिन्हें Met Gala 2025 में देख चकराया लोगों का सिर

Met Gala Worst-Dressed: मेटा गाला 2025 में कुछ स्टार्स के लुक्स ने तो लोगों को काफी इंप्रेस किया, मगर कुछ के लुक ऐसे हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने अपना सिर ही पकड़ लिया है। चलिए बताते हैं कि मेटा गाला 2025 के सबसे अजीब गरीब वो 5 लुक्स कौन-से हैं।

Met Gala Worst-Dressed
Met Gala Worst-Dressed

Met Gala Worst-Dressed: मेट गाला 2025 की चर्चा इस समय हर जगह हो रही है और वहां से स्टार्स के लुक्स भी सामने आ रहे हैं। शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से मेटा गाला में एंट्री की। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी यूनिक लुक में मेट गाला 2025 के कारपेट पर एंट्री की। मेटा गाला 2025 में कुछ स्टार्स के लुक्स ने तो लोगों को काफी इंप्रेस किया, मगर कुछ के लुक ऐसे हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने अपना सिर ही पकड़ लिया है। चलिए बताते हैं कि मेटा गाला 2025 के सबसे अजीब गरीब वो 5 लुक्स कौन-से हैं, जिनका फैशन सेंस लोगों को रास नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 फेम Soniya Bansal ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, जानें क्यों उठाया ये कदम?

चैपल रोआन

मेट गाला 2025 में चैपल रोआन ने हॉट-पिंक पैचवर्क कोट, चमकदार जैकेट और मैचिंग बेल-बॉटम पहना था। उसके साथ उन्होंने ड्रैगन स्टाइल हेयर स्टाइल बनाया था। हालांकि चैपल का लुक लोगों को इंप्रेस करने में पीछे रह गया, क्योंकि उनका ये लुक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

नताशा पूनावाला

इंडिया की मोस्ट पॉपुलर बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला ने भी मेट गाला 2025 में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कलरफुल-सा आउटफिट पहना। जहां उन्होंने बॉटम में ब्लू कलर की स्कर्ट और मोतियों वाला टॉप पहना था, जिसकी बाजू ब्लैक कलर की थी। इसके साथ उन्होंने एक बड़ा-सा नेक कोर्सेट पहना हुआ था, जो सारा फोकस खींच रहा था। मगर नताशा का यह लुक सोशल मीडिया पर लोगों को अच्छा नहीं लगा।

लिसा

‘ब्लैकपिंक’ की लिसा ने मेटा गाला 2025 में बिना पैंट पहने एंट्री मारी और अपने लुक से हर किसी को चौंका दिया। ब्लैक कलर के खूबसूरत टॉप के साथ लिसा ने सिर्फ अंडरगारमेंट पहना हुआ था, जिस पर नागरिक अधिकार कार्यकर्ता रोजा पार्क की कढ़ाई  हुई थी। लिसा के इस लुक ने इंटरनेट में हलचल कर दी है और लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

पामेला एंडरसन

मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं पामेला एंडरसन ने भी इस बार अपने मेटा गाला लुक से अपने सभी फैंस को निराश किया है। अपने लुक्स और ड्रेस से हर बार लोगों को चौंकाने वाली पामेला ने इस बार स्पार्कलिंग टोरी बर्च गाउन पहना था, जो बेहद सिम्पल था। ये गाउन उन पर बिल्कुल जच नहीं रहा था और इसी वजह से उनका लुक इस साल का बेकार लुक में शामिल हो गया है।

जोडी टर्नर-स्मिथ

इंटरनेशनल स्टार जोडी टर्नर-स्मिथ ने मेटा गाला 2025 लुक की बात करें तो उन्होंने टॉप हैट के साथ डार्क मरून कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक बहुत खतरनाक लग रहा था और वो अपने लुक से इस बार तो किसी को इंप्रेस नहीं कर पाईं।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते खूब देखी गई 5 फिल्में, Netflix की मूवी ने मारी बाजी

 

First published on: May 06, 2025 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.