---विज्ञापन---

‘मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं…’ सुसाइड से पहले मॉडल Anjali Varmora की पोस्ट में छलका दर्द

गुजरात के सूरत में मॉडल अंजली वरमोरा ने सुसाइड कर लिया है। उनके जाने के बाद आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जो देखनेवालों को काफी हैरान कर रहा है।

Anjali Varmora suicide
Anjali Varmora suicide

गुजरात के सूरत शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 23 साल की मॉडल अंजलि वरमोरा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सुसाइड से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर दर्दभरा पोस्ट शेयर किया था। उनके जाने के बाद उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने देखने वालों को झकझोर कर रख दिया है। मॉडल के बाकी के पोस्ट को देखते हुए कभी रैंप पर मुस्कुराती नजर आने वाली अंजलि के इस कदम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे कितना गहरा अकेलापन और मेंटल स्ट्रेस छिपा है?

सगाई के दो साल बाद मॉडल अंजलि वरमोरा ने की आत्महत्या

अंजलि वरमोरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 7 जून की रात करीब ढाई बजे की है जब अंजलि ने अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। यह घटना नवसारी बाजार स्थित कार्तिक अपार्टमेंट में हुई। अंजलि की आत्महत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद पता चला की अंजलि वरमोरा पिछले कुछ वर्षों से मॉडलिंग से जुड़ी थीं और सूरत-अहमदाबाद के बीच काम के सिलसिले में आना-जाना करती थीं। परिवार में वह अपनी मां, एक भाई और बहन के साथ रहती थीं। जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले उनकी सगाई भी हो चुकी थी। आत्महत्या वाली रात जब अंजलि ने कमरा नहीं खोला तो परिवार ने दरवाजा तोड़कर देखा, तब वह फंदे से लटकी हुई मिलीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Varmora (@anuu.varmora)

 

आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर डाली थी दिल दहला देने वाली रील्स

बता दें कि सुसाइड से ठीक पहले अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दर्दभरी और दिल दहला देने वाली रील्स पोस्ट की थी। एक रील में लिखा था, “अगर सब चले गए होते तो कोई बात नहीं, लेकिन जब प्रिय चला गया वो दुख है।” दूसरी पोस्ट में अंजलि ने लिखा, “आज उसने मुझे एहसास दिलाया कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं हूं।” इन पोस्ट्स से साफ झलकता है कि वह मेंटली काफी स्ट्रेस में थीं। पुलिस के मुताबिक लव लाइफ में दरार आने या फिर मानसिक तनाव के चलते ही आत्महत्या की गई है। हालांकि अभी जांच चल रही है और पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं से छानबीन कर रही है। अंजलि की मौत ने सोशल मीडिया पर भी गहरी चर्चा छेड़ दी है, खासकर उनकी आखिरी पोस्ट को लेकर।

यह भी पढ़ें: BTS की वापसी का हुआ ऐलान? RM के इंस्टाग्राम बायो अपडेट से फैंस को मिला बड़ा हिंट

First published on: Jun 09, 2025 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.