---विज्ञापन---

Attack Day 3 collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जॉन अब्राहम का सिक्का, तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की सुपर सोल्जर फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ का जादू सिनेमाघरों पर नहीं चल पा रहा है। जबकि अटकलें लगाई गई थीं कि फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ पहले वीकएंड में अच्छा कारोबार करेगी। मगर रविवार को भी कुछ खास कलेक्शन देखने को नहीं मिला। इस वजह से जॉन की मुश्किलें बढ़ती […]

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की सुपर सोल्जर फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ का जादू सिनेमाघरों पर नहीं चल पा रहा है। जबकि अटकलें लगाई गई थीं कि फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ पहले वीकएंड में अच्छा कारोबार करेगी। मगर रविवार को भी कुछ खास कलेक्शन देखने को नहीं मिला। इस वजह से जॉन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस फिल्म के कारोबार को देख जॉन भी निराश हुए हैं, क्योंकि महामारी आने के पहले इस अभिनेता की एक फिल्म पहले ही फ्लॉप हो चुकी है।

बता दें कि लक्ष्य राज आनंद की जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ के कलेक्शन में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को जैसा उछाल आया था, उतना उछाल भी ये फिल्म रविवार को नहीं दिखा सकी। फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार के कलेक्शन को मिलाकार 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे। रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन सिर्फ 4.30 करोड़ रुपये ही कमाए। हालांकि फिल्म का कलेक्शन अब तक करीब 11.80 करोड़ रुपये ही हुआ है।

इस स्टार की फिल्मों में भरपूर एक्शन होता है, जिस वजह से इनकी कई फिल्में सुपरहिट रही हैं। जॉन अब्राहम के करियर में अब तक की सबसे कामयाब फिल्मों में जिन फिल्मों की गिनती होती है, उनमें ‘सत्यमेव जयते’, ‘धूम’, ‘बाटला हाउस’, ‘परमाणु’, ‘वेलकम बैक’ और ‘रेस 2’ शामिल है। फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ के निर्देशक लक्ष्य राज आनंद और जॉन अब्राहम की पहली मुलाकात करीब 13 साल पहले फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ की मेकिंग के दौरान हुई थी। तब लक्ष्य राज आनंद उस फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम करते थे। मगर आज की तारीख में वो खुद एक निर्देशक हैं।

First published on: Apr 04, 2022 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.