ZHZB BO Collection Day 3: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, ये फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
सारा और विक्की की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ अब इस फिल्म का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- ZHZB BO Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उड़ाया गर्दा, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म ‘Zara Hatke Zara Bachke’ ने तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 9 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया है। लांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
फिल्म की कुल कमाई
इसी के साथ विक्की और सारा की फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कुल कमाई अब 21.69 करोड़ रुपये हो गई है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
फिल्म की बीते दो दिनों की कमाई
इसी के साथ अगर फिल्म की बीते दो दिन की कमाई की बात करें को इस फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया और दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। बता दें कि 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लोगों को खूब भा रही है।
‘जरा हटके जरा बचके’ स्टार कास्ट
वहीं, अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं।
‘जरा हटके जरा बचके’ की कहानी
साथ ही अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो विक्की और सारा की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान ने एक मैरिड कपल कपिल और सौम्या का किरदार निभाया है। वहीं, इस फिल्म में दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन फिर दोनों के बीच तलाक की नौबत आ जाती है और फिर यहीं से फिल्म में बेहद दिलचस्प हो जाती है।