---विज्ञापन---

Yami Gautam B’day: 20 साल की उम्र में यामी गौतम ने किया मुंबई का रुख, इस ऐड से मिली घर-घर में पहचान

Yami Gautam B’day: यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। यामी गौतम ने टीवी कमर्शियल से लेकर सिनेमा तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यामी गौतम की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। वहीं आज यामी गौतम अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन […]

Yami Gautam B'day
Yami Gautam B'day

Yami Gautam B’day: यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। यामी गौतम ने टीवी कमर्शियल से लेकर सिनेमा तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यामी गौतम की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। वहीं आज यामी गौतम अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें।

और पढ़िएJanhvi Kapoor Shooting: जान्हवी कपूर ने शुरू की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म की शूटिंग

शादी के 6 महीने बाद यामी गौतम ने खोले पति आदित्य से जुड़े राज, कहा- 'जब से शादी हुई है वो..' - IndiaFeeds

इस ऐड से मिली घर-घर में पहचान

यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्मों में आने से पहले कई ऐड किए। यामी गौतम का ‘फेयर एंड लवली’ ऐड काफी फेमस हुआ था और इस ऐड से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इतना ही नहीं लोग उन्हें आज भी ‘फेयर एंड लवली गर्ल’ नाम से पुकारते हैं। इस ऐड को करने के बाद उनकी किस्मत पलट गई और वो एक सिनेमा की बड़ी स्टार बन गई।

Glow & Lovely | Yami Gautam | A Dharma 2.0 Production - YouTube

आईएएस अफसर बनना चाहती थीं यामी

यामी गौतम (Yami Gautam) का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को हुआ और उनके पिता मुकेश गैतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर हैं। यामी गौतम पढ़ाई में अच्छी थी, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी। यामी गौतम हमेशा से ही आईएएस अफसर बनना चाहती थी, लेकिन जैसे-जैसे वो बड़ी हुई उन्होंने एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखा।

फिल्मफेयर में नॉमिनेशन न मिलने पर यामी ने लिखा- अपने काम के लिए किसी वेलिडेशन की जरूरत नहीं | Filmfare Controversy: Yami Gautam Writes An Open Letter, Says don't need validation from

20 साल की उम्र में आई मुंबई

यामी गौतम (Yami Gautam) 20 साल की थीं जब वो मुंबई आई थी। यामी ने टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वो कई टीवी शोज में नजर आई जिसमें ‘ये प्यार ना होगा कम’ ‘मीठी छुरी नम्बर वन’, ‘किचन चैम्पियन’ शोज शामिल है। इसके बाद उन्होंने 2009 में कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया और फिर हिंदी सिनेमा में कदम रखा। यामी गौतम बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) में नजर आई।

Yami Gautam B'day: IAS बनने की थी चाह फिर लगा एक्टिंग का कीड़ा, अब कर रहीं चुनिंदा प्रोजेक्ट्स - yami gautam celebrating 34th birthday she wanted to become ias officer nodnc –इस फिल्म में पहली बार आई नजर

यामी गौतम (Yami Gautam) को फिल्म ‘विक्की डोनर’ में काफी पसंद किया गया और इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अहर रोल में नजर आएं थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी जिसमें ‘टोटल सैय्यापा’, ‘एक्शन जैक्सन’, ‘बदलापुर’, ‘जुनूनियत’, ‘काबिल’, ‘सरकार 3’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘उरी’ शामिल है।

और पढ़िएAyushmann Khurrana Video: शाहरुख खान के घर पहुंचे आयुष्मान खुराना, मांगी ये मन्नत

झटपट शादी पर यामी गौतम ने किया खुलासा, नानी ने कहा था-हमारे कल्चर में एंगेजमेंट नहीं होती, करनी है तो शादी करो | Yami Gautam has said that her wedding to Aditya

इस डायरेक्टर संग रचाई शादी

यामी गौतम (Yami Gautam) की पर्सनल लाइफ की बात करें को एक्ट्रेस ने मशहूर फिल्म निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) संग शादी रचाई। यामी और आदित्य ने जून साल 2021 में शादी की। आपको बता दें, आज के समय में यामी खुद की एक अलग पहचान बना चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 28, 2022 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.