Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

What! आशा पारेख को विजय भट्ट ने दिखाया था फिल्म से बाहर का रास्ता, कहा था- ‘इस लड़की में स्टार जैसी…

Asha Parekh: 60 से 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) को इस साल ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ (Dada Saheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। इस बात का ऐलान कुछ समय पहले ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है। वहीं, इस मौके पर हम आपको आशा पारेख के एक्टिंग करियर […]

Asha Parekh, Asha Parekh Films, Asha Parekh Love Life, Asha Parekh Acting Career, Vijay Bhatt, Dada Saheb Phalke Award,
What! आशा पारेख को विजय भट्ट ने दिखाया था फिल्म से बाहर का रास्ता, कहा था- 'इस लड़की में स्टार जैसी...

Asha Parekh: 60 से 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) को इस साल ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ (Dada Saheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। इस बात का ऐलान कुछ समय पहले ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है। वहीं, इस मौके पर हम आपको आशा पारेख के एक्टिंग करियर से जुड़े एक ऐसे वाक्ये के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप दंग रह जाएंगे।

यहाँ पढ़िए – Deepika Padukone Hospitalized: दीपिका पादुकोण की फिर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

विजय भट्ट ने उड़ाया था आशा पारेख का मजाक

दरअसल, करियर की शुरुआत में आशा पारेख को महज दो दिन की शूटिंग के बाद एक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इस बारे में बीबीसी को बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था,’मैंने कम उम्र में विजय भट्ट जी के साथ ‘चैतन्य महाप्रभु’ में काम किया था। जब में 16 साल की हुई तो उन्होंने मेरे सामने ‘गूंज उठी शहनाई’ का प्रस्ताव रखा और कहा कि वो मुझे हीरोइन का रोल दे रहे हैं। दो दिन की शूटिंग के बाद न जाने क्या हुआ और विजय भट्ट ने कहा कि इस लड़की में स्टार वाली कोई बात नहीं है। ये नहीं चलेगी। और बस मुझे फिल्म से निकाल दिया गया।’

आशा पारेख ने नहीं की शादी 

दूसरी ओर कभी शादी ना करने के फैसले पर आशा पारेख ने हार्पर बाजार इंडिया से बातचीत करते वक्त कहा था,’मुझे लगता है कि मेरी शादी होना तय नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे शादी करना और बच्चे पैदा करना अच्छा लगता, लेकिन ऐसा होना नहीं था। हालांकि, मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।’

यहाँ पढ़िए – Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने साड़ी का पल्लू लहरा के फैंस के दिलों में मचाई हलचल

आशा पारेख ने दी ये बेहतरीन फिल्में 

आशा पारेख ने शम्मी कपूर के साथ फिल्म दिल देके देखो (1959) से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले, आशा ने बेबी आशा पारेख नाम से एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था और मां (1952) और बाप बेटी (1954) में अभिनय किया था। आशा ने अपने पूरे करियर में जब प्यार किसी से होता है (1961), तीसरी मंजिल और दो बदन (1966), कटी पतंग (1970), कारवां (1971) और मैं तुलसी तेरे आंगन की (1978) जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग किया। 90 के दशक में आशा ने कम फिल्मों में काम किया। उन्हें प्रोफेसर की पड़ोसन और भाग्यवान (1993), घर की इज्जत (1994) और आंदोलन (1995) में देखा गया था।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   

First published on: Sep 27, 2022 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.