Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

Thank You For Coming Box Office: ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ हाल हुआ बेहाल, 8वें दिन फिल्म कमाए बस इतने लाख

Thank You For Coming Box Office Collection Day 8:  ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में गर्ल्स गैंग का बोलबाला है, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न दिखा सकी।

Thank You For Coming Box Office Collection Day 8: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)  और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) मल्टीस्टारर फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ एक सेक्स, कॉमेडी फिल्म है। इस मूवी को लेकर फैंस के बीच में बज था, क्योंकि इसमें गर्ल्स गैंग ने अपना अधिकार बनाया हुआ है। मूवी ने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। जहां एक तरफ फिल्म के प्रमोशन में सभी कलाकारों ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया था, वहीं अब फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।  आइए जानते हैं कि ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

यह पढ़ें: फुकरों की नहीं रुक रही रफ्तार, ‘फुकरे 3’ ने 16वें दिन कमाई की छप्पर फाड़

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शहनाज गिल ने बिग बॉस से एक अलग पहचान बना ली। पंजाब की कटरीना कही जाने वाली एक्ट्रेस ने अब फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। पहले सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में अपनी एक्टिंग का परिचय दिया। अब वो ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में भी अपने काम से वाहवाही लुटने के लिए मैदान में उतर पड़ी हैं। 6 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 40-50 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन फिल्म को अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है।

जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद भी फिल्म की ओपनिंग सुस्त ही रही वहीं अब फिल्म का 8वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 0.50 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 5.45 करोड़ हो गया है।

अब तक का कलेक्शन

7 अक्टूबर- 1.56 करोड़
8 अक्टूबर- 1.67 करोड़
9 अक्टूबर- 0.85 करोड़
10 अक्टूबर- 0.35 करोड़
11 अक्टूबर- 72 लाख
12 अक्टूबर 30 लाख
13 अक्टूबर-  0.50 करोड़
टोटल कलेक्शन- 5.45 करोड़

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ स्टारकास्ट (Thank You For Coming Box Office Collection Day 8)

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को अनिल कपूर के दामाद करण बुलानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी और डॉली सिंह, अनिल कपूर, करण कुंद्रा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म ने पहले दिन करोड़ में कमाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया है। शनिवार को तो कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है, हालांकि रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है। ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here