Saturday, December 9, 2023
-विज्ञापन-

एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं Sushmita Sen, फैंस पूछ बैठे,’ललित मोदी कहां हैं?’

Sushmita Sen With Ex boyfriend In Diwali Party: एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंची सुष्मिता सेन।

Sushmita Sen With Ex boyfriend In Diwali Party: बीते दिन यानी मंगलवार को रमेश तौरानी (Ramesh Taurani ) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी का फंक्शन रखा। इस पार्टी में कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ से लेकर अनिल कपूर संजय कपूर भी अपनी पूरी फैमिली संग पहुंचे। पार्टी में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी पहुंची। इस दौरान ‘आर्या सरीन’ यानी सुष्मिता ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थीं।

यह भी पढ़ें: रमेश तौरानी के दिवाली बैश में उमड़ा सितारों का हुजूम, सजधज के पहुंची ‘टाइगर 3’ की हीरोइन

एक्स ब्वॉयफ्रेंड हाथ थामे दिखे  (Sushmita Sen With Ex boyfriend In Diwali Party)

हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘आर्या 3’ से सुष्मिता सेन चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में ये सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसमें एक्ट्रेस का रोल बेहद शानदार है। लेकिन सुष ने बीते दिन रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शिरकत की, इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी। जैसे ही एक्ट्रेस ने पार्टी में एंट्री की उनके साथ एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) भी दिखे जो हाथों में हाथ डाले नजर आए। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

क्या हो गया है पैचअप?

दरअसल दोनों का बहुत समय पहले ही ब्रेकअप हो गया था, और दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे। लेकिन एक बार फिर से दोनों को साथ में देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों का पैचअप हो गया है! हालांकि अभी दोनों में से किसी की ओर से भी इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Sushmita Sen With Ex boyfriend
Image Credit: Instagram

हालांकि फैंस का रिएक्शन जरुर आ गया है, कोई पूछ रहा है कि, ‘ललित मोदी कहा हैं’? तो कोई बोल रहा है कि, तो कोई लिख रहा है ‘फिर से लव’। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिर चल क्या रहा है?

साथ में दिए कई रोमांटिक पोज  (Sushmita Sen With Ex boyfriend In Diwali Party)

सुष्मिता सेन और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने साथ में एंट्री तो की ही। वहीं रोहमन सुष का पल्लु भी संभालते नजर आए। दोनों की इस केमेस्ट्री को देखकर लग रहा था कि फिर से दोनों साथ आ गए हैं।

Sushmita Sen With Ex boyfriend
Image Credit: Instagram

ऐसे में सुष्मिता और रोहमन के रोमांटिक पोज ने इस बात को और भी हवा दे दी। दोनों ने पैप्स को संग में कई पोज दिए जिसमें वो बेहद अच्छे लग रहे थे।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here