Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Rakesh Roshan की लाइफ बदलने वाला क्या है ‘K’ अक्षर का राज? जानकर हो जाएंगे हैरान!

Rakesh Roshan Birthday and his 'K' connection: राकेश रोशन की हर फिल्म का नाम 'K' से ही क्यों शुरू होता है जानना चाहते हैं तो आर्टिकल पढ़ें।

Rakesh Roshan Birthday and his ‘K’ connection: बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक और एक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan ) का आज बर्थडे है। आज किसी पहचान के मोहताज नहीं राकेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक के असिस्टेंट के रूप में की थी। राकेश ने अपने जीवन में मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया और एक्टर से डायरेक्टर बन इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी। लेकिन क्या आपने कभी नोट किया है कि उनकी हर फिल्म का नाम K अक्षर से ही क्यों शुरू होता है?

अगर नहीं तो जरा एक बार सोचिए तो आपको भी पता चलेगा कि वाकई में राकेश की हर फिल्म के नाम का पहला वर्ड के ही होता है। आखिर एक्टर को K से इतना प्यार क्यों हैं , तो चलिए अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर हम जानते हैं कि उनके K  के प्यार के बारे में साथ ही कुछ और बातें जो शायद आप न जानते हों।

यह भी पढ़ें: तारा सिंह का निकलने लगा है पसीना, 26वें दिन ‘गदर 2’ की कमाई में आई कमी

फैन के एक खत ने बदल दी जिंदगी

आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हमारी ओर से एक्टर को जन्मदिन की बहुत बधाई। साथ ही आज हम एक्टर के जीवन से जुड़े K अक्षर का सच आपके सामने ला रहे हैं। कई लोगों के मन में भी ये सवाल उठता होगा की राकेश अपनी हर फिल्म का नाम K से ही क्यों रखते हैं और वो हिट भी होती हैं। दरअसल इसके पीछे एक किस्सा है। हुआ यूं कि, साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ और 1986 में आई ‘भगवान दादा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं। उसी दौरान राकेश के एक फैन का खत उनके पास पहुंचा जिसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी।

फैन ने खत में लिखा था कि आप अपनी फिल्मों का नाम  ‘K’ अक्षर से रखें। वो इसलिए क्योंकि उनकी हर फिल्म जो भी के  ‘K’ से शुरू हुईं जैसे-  ‘खूबसूरत’, ‘खट्टा मीठा’, ‘कामचोर’ और ‘खानदान’ सभी हिय साबित हुईं। हालांकि इससे पहले कभी भी राकेश ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था। इसके बाद साल 1987 में फिल्म ‘खुदगर्ज’ आई जो सुपरहिट रही, इसके बाद से ही राकेश और ‘K’ के का ऐसा नाता हो गया कि उनकी हर फिल्म इसी अक्षर से शुरू हुई।

क्यों बाल्ड लुक रखते हैं राकेश रोशन

राकेश रोशन के फैंस के मन में अक्सर ये सवाल उठता होगा कि वो अपने सिर पर एक भी बाल क्यों नहीं रखते हैं। जबकि उनके बेटे रितिक रोशन के इतने अच्छे बाल हैं। तो हम आपको बता दें कि ये कोई बीमारी नहीं बल्कि मन्नत का असर है। दरअसल हुआ यूं कि राकेश की दो फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो गईं। इसके बाद साल 1987 में फिल्म खुदगर्ज आई जिससे एक्टर को बहुत उम्मीदें थी।

इसी फिल्म की सफलता के लिए वो तिरुपति गए और मन्नत मांगी की अगर उनकी फिल्म हिट होती है तो वो अपने बाल दान कर देंगे। हुआ भी ऐसा ही, खुदगर्ज सुपर-डुपर हिट साबित हुई और राकेश ने मन्नत के अनुसार अपने बाल दान कर दिए और तब से लेकर अब तक वो बाल्ड लुक में ही नजर आते हैं।

Latest

Don't miss

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here