-विज्ञापन-

Photo: अक्षय कुमार ने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, जानें क्या है वजह

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुरुवार को सीएम हाउस में मुलाकात की। इस खबर की जानकारी खुद सीएम साहब ने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है। बता दें कि सीएम चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘आज निवास पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात आनंदपूर्ण रही। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम साहब का कहना है कि प्रमुख सामाजिक विषयों पर आपकी फिल्मों ने जागरूकता का संदेश दिया है’। सीएम ने अभिनेता अक्षय कुमार और जैन इंजीनियर्स सोसायटी के सदस्यों के साथ भोपाल के स्मार्ट पार्क में गुलमोहर और अर्जुन का पौधारोपण भी किया।

जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के चलते झीलों के शहर भोपाल गए हुए हैं। इससे पहले अक्षय ने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात की थी। अभिनेता ने गृहमंत्री से मुलाकात कर प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की थी। वहीं, अक्षय कुमार ने भोपाल के खाने और खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की थी। जैसा कि आप सभी जानते हैं, अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने सोशल वर्क के लिए भी जाने जाते हैं। इतना ही नहीं वो देश हित से जुड़ी मूवीज में काम करना काफी पसंद करते हैं। इसी चलते अक्षय सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों के किरदार निभाते नजर आते हैं।

आखिर में बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ 1 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली हैं। बता दें इससे पहले अक्षय ‘पैडमैन’, ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में ही पूरी कर चुके हैं। इन फिल्मों में उनके रोल को खूब तारीफें मिली थी, तो कुछ पिछड़ी सोच वाले लोगों की सोच में कुछ हद तक बदलाव भी देखने को मिला।

Latest

Don't miss

Kitchen Vastu Tips: बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं तवा और कढ़ाई, जान लें ये जरूरी बात

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन का बहुत महत्व होता है। आपकी रसोई में रखी हर चीज का आपके जीवन को प्रभावित करती...

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here