Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

इस एक्ट्रेस ने राखी सावंत की उड़ाईं धज्जियां, इस्लाम का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए लगाई क्लास

Gauhar Khan On Rakhi Sawant: राखी सावंत इंडस्ट्री में अपने काम के चलते नहीं बल्कि अपने बयानों और हरकतों के लिए सुर्खियों में रहती हैं।

Gauhar Khan On Rakhi Sawant: राखी सावंत इंडस्ट्री में अपने काम के चलते नहीं बल्कि अपने बयानों और हरकतों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। वैसे इन दिनों वे आदिल खान के चलते चर्चा में हैं । एक तरफ जहां आदिल खान ने उनपर फंसाने और पब्लिसिटी स्टंट का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी ओर राखी सावंत ने हाल ही में उमरा का दौरा कर इस्लाम के प्रति अपना प्यार जताया है। अब इसी के चलते वे एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं। इस ट्रोल सेशन में इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो बिना किसी का नाम लिए राखी सावंत पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं।

अबाया पहनने पर ट्रोल हुई राखी सावंत (Gauhar Khan On Rakhi Sawant)

दरअसल हाल ही में राखी सावंत ने उमरा का दौरा किया और एक बार फिर इस्लाम के प्रति अपना झुकाव दिखाया। यही नहीं उमरा का दौरा करने के बाद से ही राखी को अबाया पहने हुए देखा जा रहा है। वे जहां भी जा रही हैं अबाया पहनकर ही जा रही हैं। जिसके चलते लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस कड़ी में एक्ट्रेस गौहर खान ने भी उनकी क्लास लगाते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

इस्लाम का मजाक उड़ाने पर भड़की गौहर

बता दें कि गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने एक फोटो के साथ लंबा चौड़ा नोट भी लिखा। गौहर ने पोस्ट में बताया कि कैसे कतर की एक चैरिटी ने 20 अनाथ बच्चों को उमरा भेजा। इस नोट में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि प्रचार स्टंट के लिए लोग धर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- “फिर कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं और इस पवित्र तीर्थयात्रा का मज़ाक बना रहे हैं जो इस्लाम के विश्वासियों के लिए बहुत पवित्र है। एक मिनट आपने इस्लाम कबूल कर लिया, और फिर आप कहती हैं “ओह, मैंने यह अपनी मर्जी से नहीं किया” .. क्या बकवास है। आप इस्लाम की सुंदरता को समझने के लायक नहीं हैं।

राखी की क्लास लगाती दिखीं गौहर खान

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पोस्ट को जारी करते हुए कहा- कि आप अबाया पहनने से आप मुस्लिम नहीं बन जाते, एक अच्छा इंसान होना, एक सच्चा इंसान होना और अल्लाह से प्यार करना आपको मुस्लिम बनाता है। कोई भी आस्था दिल में होती है, उसे दिखाने के लिए आपको 59 कैमरों की जरूरत नहीं है। अब यूजर्स गौहर खान की इस पोस्ट का खुलकर समर्थन कर रहे हैं और राखी सावंत की हरकतों को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here