Elvish Yadav Urvashi Rautela Hum To Deewane: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 14 सितंबर 1997 को जन्में एल्विश यादव अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बेहद ही कम उम्र में उन्होंने फेम, पैसा, इज्जत, प्यार सब कुछ ही कमा लिया है। दरअसल एल्विश यादव काफी वक्त से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के हैं विनर (Elvish Yadav Urvashi Rautela Hum To Deewane)
एल्विश की इसी फैन फॉलोइंग के चलते उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ट एंट्री करने का मौका मिला जहां उन्होंने स्टाइल और सादगी से न सिर्फ सबको इंप्रेस किया बल्कि बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। दिलचस्प बात ये हैं कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने वाले वो पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं।
‘हम तो दीवाने’ हुआ रिलीज
आज वही एल्विश यादव अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने अपने लाखों फैंस को सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपना म्यूजिक वीडियो ‘हम तो दीवाने’ आज रिलीज कर दिया है। उर्वषी रौतेल और एल्विश यादव का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। दोनों स्टार्स का गाना ‘हम तो दीवाने’ आखिरकार रिलीज हो गया है।
काफी दिन से थी चर्चाएं
पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर काफी चर्चाएं थीं। हाल ही में दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर भी आई थी जिसमें दोनों इसकी शूटिंग कर रहे थे। तभी से एल्विश के फैंस में इस गाने को लेकर बज बन गया था। आज आखिरकार इसका गाना रिलीज हो गया।
यासिर देसाई ने दी आवाज
गाने के लिरिक्स से लेकर इसका म्यूजिक औऱ दोनों की केमेस्ट्री सबको बेहद पसंद आ रही है। रिलीज के कुछ ही घंटों के अदंर इस गाने पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एल्विश यादव का सिस्टम कितना तगड़ा है। वहीं फैंस को उर्वषी रौतेला भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने को यासिर देसाई ने अपनी आवाज दी है वहीं उर्वषी और एल्विश लीड रोल में हैं।