---विज्ञापन---

Bharti-Harsh Drug Case Update: एनसीबी की चार्जशीट पर भारती-हर्ष के एडवोकेट का आया बयान, जानिए क्या कहा

Bharti-Harsh Drug Case Update: ड्रग्स केस मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्कलें बढ़ती जा रही है। अब इस केस में एक नया अपडेट आया है। हाल ही में एनसीबी ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। दायर चार्जशीट पर अब भारती और हर्ष के लॉयर एजाज खान […]

Bharti-Haarsh Drug case
Bharti-Haarsh Drug Case Update

Bharti-Harsh Drug Case Update: ड्रग्स केस मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्कलें बढ़ती जा रही है। अब इस केस में एक नया अपडेट आया है। हाल ही में एनसीबी ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। दायर चार्जशीट पर अब भारती और हर्ष के लॉयर एजाज खान का बयान सामने आया है।

एनसीबी (NCB) द्वारा दायर की गई चार्जशीट पर एजाज खान ने अपने बयान में कहा है कि -जब भी अदालत प्रक्रिया जारी करती है, तो हम अपने क्लाइंट्स के लिए उपलब्ध उचित कानूनी उपाय अपनाएंगे।

आपको याद होगा कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड और टीवी सितारों के कई सुपरस्टार के ऊपर नकल कसी थी। जिसमें से एक नाम भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का भी था। ड्रग केस में फंसने के बाद इन दोनों को एनसीबी के ऑफिस के कई चक्कर भी काटने पड़े थे।

तो वहीं बीते दिनों भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ एनसीबी की ओर से कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी। ऐसे में भारती और हर्ष की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहा। आपको बता दें कि वर्ष 2021 में हवालात के चक्कर काटने के बाद हर्ष और भारती ड्रग केस में जमानत पर बाहर हैं।

भारती के ऑफिस से मिला था मारिजुआना

एनसीबी के अधिकारियों ने 21 नवंबर,  2020 को भारती सिंह और हर्ष के प्रोडक्शन-हाउस पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान भारती के ऑफिस से एनसीबी को 86.5 ग्राम मारिजुआना मिला था। उसके बाद एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) (ii) (ए) (ड्रग्स की छोटी मात्रा), 8 (सी), और 27 यानी ड्रग्स को लेने के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

First published on: Nov 06, 2022 04:41 PM