-विज्ञापन-

अर्जुन रामपाल का बड़ा बयान, बताया-‘इस वजह से करते हैं कम फिल्में’

Bollywood News In Hindi: ‘अर्जुन रामपाल’ (Arjun Rampal) बॉलीवुड के दमदार एक्टर हैं जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। लंदन फाइल्स में अपने किरदार डिटेक्टिव ओम सिंह के लिए उन्होंने जबरदस्त रेव रिव्यू हासिल हुए है। अर्जुन रामपाल फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) में एक खतरनाक विलेन रुद्रवीर के रूप में नजर आएंगे जो इंटरनेशनल स्पाई के अपोजिट है। इस फिल्म में उनका धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिलेगा।

फिल्म ‘धाकड़’ में अर्जुन रामपाल के लुक ने इंटरनेट पर कोहराम मचाया दिया है। इसमें कोई शक नहीं है कि,अर्जुन रामपाल एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं और उन्होंने हमेशा ही दमदार स्टोरी को चुना है। पिछले कुछ सालों में अर्जुन रामपाल ने बहुत ही यादगार परफॉर्मेंस ने लोगों से दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई हैं। फिल्म रॉक ऑन में निभाए गए उनके किरदार जोसेफ मस्कारेनहास के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था।

अर्जुन रामपाल के किरदारों की बात करें तो वो कभी फिल्म राजनीति में पृथ्वीराज प्रताप बने तो कभी फिल्म कहानी 2 में डिटेक्टिव इंद्रजीत बने, कभी रा वन के विलेन तो कभी ओम शांति ओम में प्रोड्यूसर मुकेश मेहरा बने, और फिर लंदन फाइल्स में डिटेक्टिव ओम सिंह। इन सभी परफॉर्मेंस ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ दी है। वहीं अब अर्जून ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वो सेलेक्टिव फिल्मों का हिस्सा क्यों बनाना चाहते हैं और अपने करियर को कैसे चुनते हैं।

अर्जून रामपाल (Arjun Rampal Statement) ने कहा कि, ‘मैं हमेशा से अच्छी स्टोरी और अच्छी स्क्रिप्ट को महत्व देता हूं। मैं अपने जीवन के उस पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मुझे अच्छे काम को चुनना है, और ना कि जो मिले उसे करना है।’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से आज मैं उस जगह पर पहुंच चुका हूं, जहां मेरे पास चॉइस और ऑप्शन दोनों ही हैं। इसलिए उम्मीद है कि हर बार जब आप मुझे बड़े या छोटे पर्दे पर देखेंगे तो ये ‘धाकड़’ जैसी कुछ अच्छी फिल्मों के साथ देखेंगे।’

 

Latest

Don't miss

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग...

Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स की हुई पुष्टि, जल्द दे सकता है दस्तक

Realme C53 Launch: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन सी 53...

धांसू फीचर्स के साथ Vivo TWS Air Pro Earbuds लॉन्च, जानें कीमत

Vivo TWS Air Pro Earbuds Launch: वीवो ने अपनी Vivo S17 सीरीज के साथ चीन में Vivo TWS Air Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च...

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी बेबाकी के लिए भी चर्चित हैं। अब एक...

Realme 11 Pro Series भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

Realme 11 Pro Series Launch In India: रियलमी ने अपनी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here