---विज्ञापन---

इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, इस फेमस सिंगर की मौत से फैंस को लगा गहरा सदमा

Anup Ghoshal Death: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के फेमस बंगाली सिंगर अनूप घोषाल का निधन हो गया है। सिंगर ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं। उनकी मौत से इंडस्ट्री में मातम छा गया है और फैंस अनूप घोषाल की आत्मा की शांति के […]

RIP anup ghoshal
RIP anup ghoshal

Anup Ghoshal Death: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के फेमस बंगाली सिंगर अनूप घोषाल का निधन हो गया है। सिंगर ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं। उनकी मौत से इंडस्ट्री में मातम छा गया है और फैंस अनूप घोषाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

नहीं रहे अनूप घोषाल (Anup Ghoshal Death)

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अपनी आवाज़ के चलते एक से बढ़कर एक हिट गाने देने वाले अनूप घोष आज हमारे बीच नहीं हैं। पीटाआई की मानें तो सिंगर पिछले काफी वक्त से बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। इलाज के बावजूद सिंगर की तबियत में कोई सुधार नहीं था। इसके बाद आज यानि कि 15 दिसंबर को सिंगर ने कोलकाता में ऑर्गन फेलियर के चलते दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः परिवार में आई दरार पर बहुत कुछ बयां करती है ऐश्वर्या राय की मुस्कुराहट, Viral वीडियो में दिखा सबूत

राजनीति में भी मिली जीत

सिंगर अनूप घोष ने 15 दिसंबर की रात 1 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांसें लीं। सिंगर की मौत से इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक दलों को भी गहरा सदमा लगा है। दरअसल अनूप घोषाल साल ने 2011 में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उत्तरपाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर और नेता की मौत पर दुख जाहिर किया है और वहां की जनता भी काफी गम में है।

हिट गाने को दी अपनी आवाज

रही बात इंडस्ट्री की फैंस से लेकर इंडस्ट्री तक में सिंगर को हमेशा उनके हिट गानों के लिए हमेशा सराहा जाएगा। बता दें कि शबाना आज़मी और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म मासूम का गाना तुझसे नाराज नहीं जिंदगी को अनूप घोष ने अपनी ही आवाज दी थी। उनका ये हिट गाना आज भी लोग रिपीट मोड में सुनते हैं।

First published on: Dec 15, 2023 09:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.