Adipurush BO Collection Day 18: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और अभिनेता सैफ अली खान-स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार था। वहीं, 16 जून को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ को कुल पांच भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। साथ ही फिल्म को रिव्यू कुछ खास नहीं मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। लेकिन अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Satya Prem Ki Katha BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट, 5वें दिन किया इतना कलेक्शन
Adipurush का 18वें दिन का कलेक्शन आया सामने
इसी के साथ अब इस फिल्म का 18वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
फिल्म ने 18वें दिन कमाए इतने लाख
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के 18वें दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 286.70 करोड़ रुपये हो गया है।
‘आदिपुरुष’ का बीते 17 दिनों का कलेक्शन
1 से 3 दिनों की कमाई
वहीं अगर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बीते 17 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में कमी देखी गई और फिल्म की कमाई में 24.78 प्रतिशत गिरावट आई और दूसरे दिन इस फिल्म ने 65.25 करोड़ का कारोबार किया है। तीसरे दिन इस फिल्म ने 67 करोड़ की कमाई की है।
4 से 17 दिनों की कमाई
चौथे दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ की रुपये और पांचवे दिन 10.80 करोड़ और 6वें दिन 7.50 करोड़, सातवें दिन 4.85 करोड़, 8वें दिन 3.40 करोड़ और 9वें दिन 5 करोड़ और 10वें दिन 6 करोड़ और 11वें दिन 2 करोड़ और 12वें दिन 1.75 करोड़ और 13वें दिन 1.50 करोड़, 14वें दिन 1 करोड़, 15वें दिन 1 करोड़, 16वें दिन 1 करोड़ और 17वें दिन 50 लाख की कमाई की है।
बड़े बजट की फिल्म है ‘आदिपुरुष’
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित वाल्मीकि की रामायण पर आधारित एक पौराणिक कहानी है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सैनन माता सीता और सैफ अली खान रावण का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट 500 करोड़ रुपये के आस-पास का है और इस फिल्म को 700-800 करोड़ कमाना जरूरी है वरना फिल्म फ्लॉप हो सकती है।