Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

Amrapali-Nirahua Bhojpuri Video: रात के अंधेरे में आम्रपाली को बांहो में जकड़ निरहुआ ने किया रोमांस, देखें जबरदस्त वीडियो

Amrapali-Nirahua Bhojpuri Video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने मन बड़ा करता' गाने में अपने रोमांस से सबको घायल किया।

Amrapali-Nirahua Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी बहुत पॉपुलर है। दोनों जब भी स्क्रीन पर साथ आते है तो धमाका हो जाता है। दोनों अपनी लाजवाब केमिस्ट्री से फैंस के दिलों पर छा जाते हैं। भोजपुरी गाने ‘मन बड़ा करता’ में निरहुआ और आम्रपाली ने सुहागरात के सेज पर अपने रोमांस से फैंस के पसीने छुटा दिए। ‘मन बड़ा करता’ सॉन्ग आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में मौजूद है और इस गाने पर लोग अक्सर सुनते और देखते हैं।

यह भी पढ़ें: राघव जुयाल नहीं पंजाब के फेमस सिंगर को डेट कर रही हैं Shehnaaz Gill? तस्वीरें देख फैंस के बीच हंगामा

निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस (Amrapali-Nirahua Bhojpuri Video)

निरहुआ और आम्रपाली की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘आई मिलन की बेला’ का यह गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचाया। गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने अपने जबरदस्त रोमांस से हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था। गुलाबी साड़ी में आम्रपाली ने अपने लटकों-झटकों ने तो आग ही लगा दी है और निरहुआ भी अपने देसी अंदाज में खूब जच रहे हैं। उनके इस गाने को देखने के बाद फैंस जमकर दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं।

‘मन बड़ा करता’ गाने का जलवा

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की शानदार डांस ने तो लोगों को इस रोमांटिक गाने पर भी नाचने पर मजबूर कर दिया है। ‘मन बड़ा करता’ बेहद रोमांटिक सॉन्ग है जिसे देखकर हर किसी को अपने प्यार की याद आ जाती है। इस गाने में जिस तरह से निरहुआ और आम्रपाली ने अपनी केमिस्ट्री और डांस का तड़का लगाया है उसने हर किसी को खुश कर दिया है। इस गाने के लिरिक्स के साथ-साथ इसका म्यूजिक भी दिल को सुकून देने वाला है।

इंटरनेट पर हो रहा वायरल (Amrapali-Nirahua Bhojpuri Video)

‘मन बड़ा करता’ गाने ने यूपी बिहार से लेकर दिल्ली वालों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है और उनका गान तो हर तरफ छाया हुआ है। आम्रपाली को साड़ी में ठूमकें लगाता देख उनके फैंस की तो खुशी का ठिकाना नहीं है और उनकी इसी अदा पर हजारों लोग कायल हैं। आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस है और उनकी जोड़ी निरहुआ के साथ सबसे ज्यादा फैंस पसंद करते हैं।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here