Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 2: टाइगर नागेश्वर राव के मेकर्स के लिए बुरी खबर !

Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 2: साउथ स्टार रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।

Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 2: टॉलीवुड इंडस्ट्री में एक साथ दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काबिज हो गई हैं जिसमें पहली थलापति विजय की लियो है और दूसरी रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव। दोनों ही फिल्में फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं हैं। ऐसे में मेकर्स की नजरें टिकी हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तो ऐसे में आज जानते हैं रवि तेजा की फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 2)

इस वीकेंड पर मूवी लवर के लिए सिल्वर स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक हीरो की फिल्मों ने दस्तक दी है। इस लिस्ट में साउथ स्टार रवि तेजा की फिल्म भी शामिल है। जी हां इस हफ्ते इंटरटेनमेंट के जबरा फैंस के लिए फिल्मों का सैलाब आया है। ऐसे में हर किसी की नजर अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। इस कड़ी में हम बताते हैं साउथ स्टार रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (Tiger Nageswara Rao) का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

‘टाइगर नागेश्वर राव’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त ओपनिंग की। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनल्कि.कॉम की मानें तो ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (Tiger Nageswara Rao) ने पहले दिन 8 करोड़ की ओपनिंग की है। वहीं दूसरी दिन फिल्म ने 4.74 करोड़ की कमाई कर ठीक ठाक बिजनेस किया है। हालांकि फैंस से लेकर मेकर्स तक को उम्मीद थी कि पहले शनिवार को फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर अभी तो आगे लंबी रेस है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म को बनाने में कुल 50 करोड़ के आसपास की लागत आई है। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म अगले वीकेंड तक अपना बजट आसानी से वसूल कर डालेगी।

‘टाइगर नागेश्वर राव’ की स्टारकास्ट

बात करें स्टार्स की तो मल्टी स्टारर इस फिल्म में रवि तेजा, नुपूर सेनन, अनुपम खेर, नस्सार, मुरली शर्मा, गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई अहम रोल निभाते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म को वामसी ने डायरेक्ट किया है जिसे तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here