Sapna Chaudhary Bold And Hot Dance: हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी के लटके-झटके पूरे देश में मशहूर है। सपना का अलग की टशन है और ऐसा कोई नहीं है जिसे सपना चौधरी का नाम नहीं पता हो। सपना ने अपने देसी स्टाइल से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और अपने डांस की वजह से आज वो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पॉपुलर हैं। हर पार्टी और इवेंट में सपना चौधरी के गाने ना बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है। सपना जब स्टेज पर होती है तो जवान से लेकर बूढ़े तक नाचने पर मजबूर हो जाते हैं।
सपना के ठुमको को देख बेकाबू हो जाते हैं लोग (Sapna Chaudhary Bold And Hot Dance)
सपना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। सपना अपने गाने और डांस की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं, स्टेज पर सपना अपने डांस से ऐसा समा बांध लेती हैं कि लोग भी जोश में आ जाते हैं। यही वजह है कि सपना के स्टेज शोज में हजारों लोग आते है और उनके ठुमको को देख बेकाबू हो जाते हैं। इन दिनों सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार के प्यार में थी पूजा बत्रा, धोखा मिलने पर जल्द कर ली शादी
सिग्नेचर डांस मूव्स (Sapna Chaudhary Bold And Hot Dance)
सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर थिरकती दिख रही हैं। वायरल वीडियो में सपना ने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है। वीडियो में सपना अपने गाने ‘पानी छलके’ (Pani Chhalke) पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं जिन्हें देखकर वहां मौजूद भीड़ जमकर शोर मचा रही थी। वीडियो में सपना अपना सिग्नेचर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। स्टेज पर ‘पानी छलके’ गाने पर हर कोई डांसर की अदाएं देख उनका कायल हो गया है।