---विज्ञापन---

Rajinikanth Birthday: महज चार की उम्र में मां से हुए जुदा, घर चलाने के लिए किया कुली और बस कंडक्टर का काम

Rajinikanth Birthday: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज यानी 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन (Rajinikanth Birthday) मना रहे हैं। 1975 की फिल्म ‘कथा संगम’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। राजनीकांत ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दमपर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। आज उनके बर्थडे […]

Rajinikanth Birthday KNOW about jailer superstar career and life story here

Rajinikanth Birthday: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज यानी 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन (Rajinikanth Birthday) मना रहे हैं। 1975 की फिल्म ‘कथा संगम’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। राजनीकांत ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दमपर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

यह भी पढ़ें- Animal Day 11 Box Office Collection: 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी रणबीर की ‘एनिमल, लुढ़का कमाई का पारा

कुली से लेकर बस कंडक्टर तक का किया काम (Rajinikanth Birthday)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। रजनी जब चार साल के थे तब उनकी मां का देहांत हो गया था। एक्टर एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारियां उठानी पड़ी। घर की हालत ठीक न होने की वजह से रजनीकांत ने कुली से लेकर बस कंडक्टर का काम किया।

‘अपूर्वा रागनगाल’ से मिली पहचान (Rajinikanth Birthday)

रजनीकांत जब बस कंडस्टर थे, तब उनके टिकट कटने का स्टाइल काफी अलग और दिल जीतने वाला था, जिसकी वजह से वो बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय थे। मगर रजनीकांत का सपना अलग था वो एक्टर बनना चाहते थे। उनका यह सपना पूरा करने में उनके दोस्त राज बहादुर ने उनकी मदद की थी। फिल्मी दुनिया में रजनीकांत को एंट्री डायरेक्टर के.बालचंद्र के जरिए मिली। इन्होंने ही ‘अपूर्वा रागनगाल’ में रजनीकांत को बड़ा मौका दिया था।

‘जेलर’ में आए नजर

इस फिल्म में थलाइवा छोटे से नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। शुरुआती दौर में एक्टर को छोटे- मोटे रोल ही मिले। इसके बाद 1995 में आई फिल्म ‘बाशा’ रजनीकांत के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इसके बाद राजनीकांत सुपरस्टार बन गए साउथ की फिल्मों के साथ-साथ उनका जादू हिंदी सिनेमा पर भी चला। वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।

First published on: Dec 12, 2023 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.