Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Nushrratt Bharuccha Viral Video: बेसमेंट में छुपकर बचाई जान, नुसरत ने बताई उस वक्त की कहानी

Nushrratt Bharuccha Viral Video: जंग की वजह से इजराइल में फंसीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा की 8 अक्टूबर को भारत वापसी हुई थी। एयरपोर्ट पर स्पॉटेड हुईं नुसरत के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था और वो बात करने की भी हालत में नहीं थीं। हालांकि अब दो दिन के बाद नुसरत ने सोशल मीडिया […]

Nushrratt Bharuccha Viral Video
Nushrratt Bharuccha Viral Video

Nushrratt Bharuccha Viral Video: जंग की वजह से इजराइल में फंसीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा की 8 अक्टूबर को भारत वापसी हुई थी। एयरपोर्ट पर स्पॉटेड हुईं नुसरत के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था और वो बात करने की भी हालत में नहीं थीं। हालांकि अब दो दिन के बाद नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी बात रखी है और आपबीती बताई है।

क्या है नुसरत का वायरल वीडियो? (Nushrratt Bharuccha Viral Video)

नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नुसरत कहती हैं, ‘जिन भी लोगों ने मैसेज किया, दुआएं कीं, उन्हें शुक्रिया। मैं घर आ गई हूं। मैं ठीक हूं। दो दिन पहले जब मैं होटल के कमरे में उठी तो चारों तरफ बम धमाकों और सायरन की आवाज गूंज रही थी। हमने बेसमेंट एरिया में शरण ली। मैं ऐसी सिचुएशन में पहले कभी रही नहीं हूं लेकिन आज जब मैं अपने घर में उठी हूं कोई आवाज नहीं, सब कुछ सुरक्षित है।’

हम कितने भाग्यशाली हैं …

नुसरत आगे कहती हैं,’अब मुझे महसूस हो रहा है कि यह कितनी बड़ी बात है और हम कितने भाग्यशाली हैं कि इस देश में हैं… हम सुरक्षित हैं। मैं भारत सरकार, भारतीय दूतावास, इजरायली दूतावास को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमें गाइड किया और हमें सुरक्षित घर पहुंचाया। उन्होंने यह मुमकिन किया कि मैं सुरक्षित तरीके से अपने देश, अपने घर पर पहुंच जाऊं। जो लोग जंग में फंसे हुए हैं उनके साथ मेरी दुआएं हैं। उम्मीद है जल्द ही वहां शांति आए।’ इस वीडियो के अलावा नुसरत ने एक लंबा चौड़ा नोट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पूरा वाकया बताते हुए शुक्रिया कहा है।

इजराइल में क्यों थीं नुसरत

इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण अभिनेत्री नुसरत भरूचा वहां फंस गई थीं। बता दें कि नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं, जहां उनकी फिल्म अकेली की स्क्रीनिंग होनी थी। यह फिल्म फेस्टिवल 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला था। गौरतलब है कि हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई।

First published on: Oct 10, 2023 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.