Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Top 5 TV Shows In TRP List: टीवी के हिट शो को लात मार इस कॉमेडी शो ने बनाई टॉप पर जगह, लगा झटका!

Top 5 TV Shows In TRP List: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुुपमा ने हाल ही में टॉप पर जगह बनाई थी लेकिन उससे ये जगह इस हफ्ते छीन ली गई है।

Top 5 TV Shows In TRP List: टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो में आपस में टॉप पर पहुंचने की होड़ लगी रहती है। हर हफ्ते कोई न कोई शो किसी न किसी को पछाड़ कर पहली पोजीशन हासिल कर लेता है। कई बार तो देखा गया है कि एक ही शो हफ्तों तक फैंस की नजर से टॉप पर टिका हुआ है। ये सब निर्भर करता है शो के करेंट ट्विस्ट और फैंस की एक्साइटमेंट पर। एक बार फिर फैंस ने बता दिया है कि उन्हें किस शो का करेंट ट्रैक पसंद आ रहा है। यानी की एक बार फिर टीवी के टॉप 5 शो की लिस्ट सामने आ गई हैं जिनकी टीआरपी सबसे टॉप पर है। तो आइए डालते हैं सब पर एक नजर।

1-तारक मेहता का उल्टा चश्मा-TMKOC (Top 5 TV Shows In TRP List)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुुपमा ने हाल ही में टॉप पर जगह बनाई थी लेकिन उससे ये जगह इस हफ्ते छीन ली गई है। जी हां इस बार की टीआरपी लिस्ट में टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने जगह बनाई है। हर बार इस शो का मुकाबला स्टार प्लस के अनुपमा से रहता है और इस बार इस शो ने उसे पछाड़ते हुए नंबर वन की सीट हासिल की है। इस शो को 78 रेटिंग मिली है।

2-अनुपमा-Anupamaa

वहीं दूसरे नंबर पर दीलिप जोशी का स्टार प्लस पर आने वाला जाना-माना शो अनुपमा है। रुपाली गांगलुी और गौरव खन्ना स्टारर इस शो की रेटिंग 71 है।

3-ये रिश्ता क्या कहलाता है-Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

प्रणाली राठौड़ और हर्षद मल्होत्रा स्टारर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते टॉप 3 में शामिल हो गया है। इस शो की रेटिंग 65 है। इससे साफ जाहिर है कि फैंस को शो के करेंट ट्रैक में काफी दिलचस्पी है।

4-कुंडली भाग्य-Kundali Bhagya

जी टीवी के फेमस शो ‘कुंडली भाग्य’ का करेंट ट्रैक बेहद अलग है। शो में लीप दिखाया गया है और शायद फैंस को लेटेस्ट ट्विस्ट पसंद आ रहे हैं तभी तो रेटिंग में इस शो 66 नंबर मिले हैं।

5-राधा मोहन-Radha Mohan

शब्बीर अहलुवालिया और निहारिका रॉय स्टारर शो ‘राधा मोहन’ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। शो को 64 की रेटिंग मिली है।

Latest

Don't miss

Jawan Box Office Collection Day 24: ‘जवान’ ने फिर मचाया बॉक्स ऑफिस पर गदर, 24वें दिन आंकड़ा 600 करोड़ से बस इतनी दूर

Jawan Box Office Collection Day 24: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। उनकी फिल्म जवान ने पिछले 3...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here