Abdu Rozik In Bigg Boss OTT 2: टीवी का बेहद ही फेमस रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट फैंस के एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ा रहा है। इस बीच लेटेस्ट न्यूज आई है कि वर्ल्ड फेमस और बिग बॉस 16 के टॉप कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले हैं।
आलिया सिद्दीकी हुईं घर से बेघर (Abdu Rozik In Bigg Boss OTT 2)
सलमान खान फेम बिग बॉस ओटीटी 2 शुरू हो गया है। हाल ही में शो से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी मिड नाइट एविक्शन में बाहर हुईं। अब इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सामने आया प्रोमो वीडियो
बता दें कि जियो सिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी 2 का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो क्लिप में बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक दिखाई दे रहे हैं। अब्दु रोजिक बिग बॉस ओटीटी में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। बता दें कि बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक ने अपने स्टाइल और क्यूटनेस से खुद शो के होस्ट सलमान खान को अपना दिवाना बना दिया था। अब वही अब्दु रोजिक एक बार फिर बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर में कैसे धमाल मचाते हैं।
बिग बॉस 16 से हुए फेमस
बताते चलें कि अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 में काफी फेमस हो गए थे। शो में रहते हुए ही उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी। उनके एविक्शन से घर के हर कंटेस्टेंट से लेकर फैंस तक को काफी झटका लगा था। वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 की बात करें तो इस हफ्ते के लिए अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी नॉमिनेट हो गए हैं। अब देखना ये हैं कि अब्दु रोजिक की एंट्री से घर में कितना धमाल मचने वाला है।