Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

Samantha ने बनाई एक्स ससुर के शो से दूरी, अकेले Vijay Devarakonda को देख Nagarjuna कर बैठे ऐसे रिएक्ट

Nagarjuna question about Samantha: साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कुशी’ को लेकर खबरों  में छाई हुई है। मूवी में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ समांथा की जोड़ी लोगों को थियेटर तक लाने में कामयाब हो रही है। फिल्म को  दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा […]

Akkineni Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu,Vijay Devarakonda, Bigg Boss Telugu 7,
pic credit: Google

Nagarjuna question about Samantha: साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कुशी’ को लेकर खबरों  में छाई हुई है। मूवी में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ समांथा की जोड़ी लोगों को थियेटर तक लाने में कामयाब हो रही है। फिल्म को  दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और विजय और समांथा के फैन उनके जोड़ी के मुरीद हो गए हैं। इसी बीच विजय अकेले ही बिग बॉस तेलुगु 7 में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। जहां समांथा को न देख शो के होस्ट और उनके एक्स ससुर नागार्जुन (Nagarjuna) ने ऐसे रिएक्ट किया।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान के चिराग का कटा पत्ता, Sourav Ganguly की बायोपिक में अब ये एक्टर लगाएगा चौके-छक्के!

बिग बॉस तेलुगु 7 प्रोमो वीडियो (Big Boss Telugu 7)

रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगु 7 को साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) जल्द ही होस्ट करते नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है जिसमें नागार्जुन के साथ साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा नजर आ रहे हैं। ‘बिग बॉस तेलुगु 7’ प्रोमो वीडियो में नागार्जुन ‘कुशी’ एक्टर से उनकी एक्ट्रेस के बारे में सवाल करते दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस तेलुगु 7 का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं और शो के इस प्रोमो वीडियो ने तो फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है।

 समांथा कहां है? (Big Boss Telugu 7)

प्रोमो वीडियो में आप एक्टर विजय देवरकोंडा बिग बॉस तेलुगु 7 के स्टेज पर एंट्री लेते देख सकते हैं। विजय की एंट्री के बाद तुरंत ही शो के होस्ट नागार्जुन (Nagarjuna) उनसे पूछते हैं कि आपने अकेले आने का फैसला क्यों किया, सामंथा कहां हैं? नागार्जुन (Nagarjuna) के इस सवाल को सुनकर विजय बोलते हैं कि सामंथा अपनी हेल्थ के चलते अमेरिका में है। इसी के साथ वो कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि सामंथा जल्द ही इंडिया आएंगी।

साल 2021 में हुए अलग

बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी की थी। लेकिन शादी के चार साल बाद साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद सामंथा और चैतन्य भले ही अलग हो गए है लेकिन उनके ससुर नागार्जुन आज भी उन्हें पहले की तरह ही प्यार करते हैं। प्रोमो में नागार्जुन जिस तरह से सामंथा को लेकर सवाल कर रहे हैं उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।

First published on: Sep 05, 2023 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.