Salman Khan: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) को एल्विस यादव (Elvish Yadav) के रूप में अपना विनर मिल चुका है। सभी को इस बात से बेहद खुशी है। सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर है। ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान खान अपने अंदाज से सभी का मनोरंजन कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) से बात करते हुए अपने बोर्डिंग स्कूल और जेल के दिनों में सफाई करने की बात को याद कर की। पूजा भट्ट से बात करते हुए सलमान ने इस बात का खुलासा किया की और कहा कि ‘कोई भी काम छोटा नहीं होता’।
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव ने तोड़ा Bigg Boss का अबतक का रिकॉर्ड, किया वो जो कोई नहीं कर पाया
पूजा के काम की प्रशंसा करते हुए बोले Salman Khan
आपको बता दें कि, पूजा भट्ट जब शो से बाहर हुईं तो सलमान खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि, अब से पहले कभी भी बिग बॉस के बाथरूम में इतनी सफाई नहीं हुई। लेकिन पूजा के सफाई के जुनून ने दिखा दिया की सफाई क्या होती है। भाईजान ने अपने बोर्डिंग स्कूलों की सफाई करने के काम को भी याद किया साथ ही जेल के बाथरूम की सफाई करने के दिन भी याद आ गए।

दरअसल वो जब हिरण शिकार मामले में जेल में बंद हुए थे तो उस दौरान उन्हें जेल में रहना पड़ा और वहां के बाथरुमों की सफाई भी करनी पड़ी। उन्हीं पुरानी यादों को ताजा करते हुए वो बोले कि- ”कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता।”
गुगल सर्च में एल्विस ने Salman Khan को छोड़ा पीछे
आपको ये जानकर हैरानी होगी की बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विस यादव ने सलमान खान को भी गूगल सर्च में पीछे छोड़ दिया है। एल्विस यादव इंटरनेट पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।
अचंभे वाली बात ये है कि उन्होंने सलमान खाने को पीछे छोड़ते हुए गूगल पर टॉप सर्च ट्रेंड में आ गए हैं।