Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Pooja Bhatt ने चमकाए बिग बॉस के घर के वॉशरूम, Salman Khan बोले, जेल में मैं भी करता था ये काम

Salman Khan: बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले के मंच पर सलमान खान से पूजा भट्ट के काम की तारीफ करते हुए अपने स्कूल और जेल के दिनों को याद किया।

Salman Khan:  बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) को एल्विस यादव (Elvish Yadav) के रूप में अपना विनर मिल चुका है। सभी को इस बात से बेहद खुशी है। सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर है। ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान खान अपने अंदाज से सभी का मनोरंजन कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) से बात करते हुए अपने बोर्डिंग स्कूल और जेल के दिनों में सफाई करने की बात को याद कर की। पूजा भट्ट से बात करते हुए सलमान ने इस बात का खुलासा किया की और कहा कि ‘कोई भी काम छोटा नहीं होता’।

यह भी पढ़ें:  एल्विश यादव ने तोड़ा Bigg Boss का अबतक का रिकॉर्ड, किया वो जो कोई नहीं कर पाया

पूजा के काम की प्रशंसा करते हुए बोले Salman Khan

आपको बता दें कि, पूजा भट्ट जब शो से बाहर हुईं तो सलमान खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि, अब से पहले कभी भी बिग बॉस के बाथरूम में इतनी सफाई नहीं हुई। लेकिन पूजा के सफाई के जुनून ने दिखा दिया की सफाई क्या होती है। भाईजान ने अपने बोर्डिंग स्कूलों की सफाई करने के काम को भी याद किया साथ ही जेल के बाथरूम की सफाई करने के दिन भी याद आ गए।

Bigg Boss OTT 2
Image Credit: Google

दरअसल वो जब हिरण शिकार मामले में जेल में बंद हुए थे तो उस दौरान उन्हें जेल में रहना पड़ा और वहां के बाथरुमों की सफाई भी करनी पड़ी। उन्हीं पुरानी यादों को ताजा करते हुए वो बोले कि-  ”कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता।”

गुगल सर्च में एल्विस ने Salman Khan को छोड़ा पीछे

आपको ये जानकर हैरानी होगी की बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विस यादव ने सलमान खान को भी गूगल सर्च में पीछे छोड़ दिया है। एल्विस यादव इंटरनेट पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।

अचंभे वाली बात ये है कि उन्होंने सलमान खाने को पीछे छोड़ते हुए गूगल पर टॉप सर्च ट्रेंड में आ गए हैं।

Latest

Don't miss

Amitabh Bachchan के खत्म होते करियर का जया बनीं सहारा, 11 फ्लॉप के बाद चमकी किस्मत

Amitabh Bachchan Flop To Hit Career: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है। अभिनेता का बहुत जल्द यानी 11 अक्टूबर...

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here