-विज्ञापन-

वर्कआउट के दौरान करिश्मा तन्ना ने किया जबरदस्त डांस, टेरेंस लुइस संग कदम से कदम मिलाती दिखी एक्ट्रेस

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने वर्कआउट वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्हें भी फिट रहने की सलाह देती नजर आती हैं। वो खुद के वर्कआउट (Karishma Tanna workout video) को तो सीरियसली लेती ही हैं, लेकिन साथ में अपने कई दोस्तों को भी एक्सरसाइज कराती दिखाई देती हैं। पिछले दिनों उन्हें हबी वरुण बंगेरा के साथ भी जिम हिट करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो काफी चर्चा में रहा था।

 

 

लेकिन इसी बीच अब करिश्मा का एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें करिश्मा तन्ना मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस (Karishma Tanna & Terence Lewis dance on Naacho Naacho) के साथ फिल्म RRR के सुपरहिट सॉन्ग ‘नाचो नाचो’ पर बीट से बीट मिलाती हुई देखी गईं हैं। अपने वर्कआउट सेशन को और भी इंट्रेस्टिंग बनाते हुए करिश्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो कि अब देखते ही देखते वायरल होता जा रहा है। करिश्मा तन्ना को अक्सर अपने हार्डकोर वर्कआउट सेशन्स की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर करते हुए देखा जाता है।

 

 

 

इंस्टाग्राम वर्ल्ड में इस क्लिप को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस दिल खोलकर इसपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। जहां तक करिश्मा के लुक्स की बात करें तो, उन्होंने पेस्टल शेड के ट्रैक पैंट्स के साथ ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा कैरी कर रखा है। वहीं टेरेंस व्हाइट लूज टी-शर्ट के साथ ग्रे कलर के हाफ पैंट्स में नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों एक दूसरे के स्टेप्स को कॉपी करते हुए फिल्म आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर द्वारा दर्शाए गए धमाकेदार डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here