Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Ekta Kapoor Birthday: जब एकता कपूर ने किया था शादी न करने की वजह का खुलासा, पिता जितेंद्र हैं वजह

Ekta Kapoor Birthday: इंडस्ट्री का जाना-माना नाम एकता कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके पिता दिग्गज सुपरस्टार जीतेंद्र हैं।

Ekta Kapoor Birthday: आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम एकता कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एकता कपूर के पिता कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार जीतेंद्र हैं। हालांकि एकता कपूर ने आज टीवी से लेकर बॉलीवुड तक जो भी नाम कमाया है वो अपने दम पर ही कमाया है। आज बर्थडे स्पेशल में जानते हैं एकता कपूर की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सेः

बेहद सक्सेसफुल हैं एकता कपूर (Ekta Kapoor Birthday Special)

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार जीतेंद्र (Jeetendra) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) की बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) को टीवी का क्वीन कहा जाता है। टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक एकता कपूर ने अपनी मेहनत के दम पर जो मुकाम हासिल किया है उसके पीछे सिर्फ उन्हीं का हाथ है। प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस पाने वाली एकता कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे दिलचस्प किस्से हैं जो फैंस के लिए जानना भी जरूरी है।

ये भी पढ़ेंः वीकेंड के बाद भी विक्की-सारा की जोड़ी का जलवा जारी, कमाई हुई ‘जरा हटके’

सिंगल मदर हैं एकता कपूर

एकता कपूर टेलीविजन और फिल्म निर्माता, निर्देशक और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं। आज लाइफ में इतना सबकुछ हासिल करने के बाद भी एकता सिंगल हैं। इसको लेकर फिल्ममेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने आज तक शादी की क्यों नहीं की है तो उन्होंने कहा था कि ‘मुझसे पिता ने कहा था या तो तुम्हें शादी करनी होगी या फिर काम पर ध्यान देना होगा, जिसके बाद मैंने काम को चुन लिया, शादी नहीं की।

इसके आगे एकता ने कहा था कि  मेरे कई दोस्त ऐसे हैं जिनकी शादी हो गई थी, लेकिन अब वो सिंगल हो गए हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने कई तलाक होते हुए देखे हैं और मुझे लगता है कि मुझमें सब्र है तभी मैं आज तक सही इंसान का इंतजार कर रही हूं।

ये भी पढ़ेंः रिलीज हुआ बिग बॉस ओटीटी 2 का टीजर, लगने वाली है कंटेस्टेंट की क्लास

एकता कपूर नेट वर्थ

आज एकता कपूर सिंगल मदर हैं। बता दें कि वे सेरोगेसी से मां बनी थीं। आज वे सिंगल हैं और हैप्पली अपनी लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं। बात करें एकता कपूर के नेट वर्थ की तो आज वे अपने पिता के सपोर्ट और खुद की काबिलियत दम पर बालाजी प्रोडक्शन  हाउस चला रही हैं जिसकी वैल्यू करीब 400 करोड़ रुपए है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपये है। उसके अलावा एकता की देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here