Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

कॉमेडियन Bharti Singh के साथ हुआ हादसा, हर्ष लेकर पहुंचे हॉस्पिटल, जानिए अब कैसी है हालात

Comedian Bharti Singh Health Update: भारती सिंह ने चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचिया पर व्लॉग शेयर कर बताया कि वो बिस्तर से गिर गईं।

Comedian Bharti Singh Health Update: टीवी की दुनिया में कॉमेडियन भारती सिंह एक जाना माना नाम है और उनकी कॉमिक टाइमिंग का तो पूरा देश दीवाना है। भारती सिंह देशभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो अपनी बातों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। भारती सिंह एक सक्सेसफुल कॉमेडियन है जो अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपने जोक्स से एंटरटेन करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें:Miss Universe Pageant के इतिहास का सबसे बड़ा फैसला, बदलने वाली है हजारों किस्मत

बेड से गिरी भारती सिंह (Bharti Singh Health Update)

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का एक यूट्यूब चैनल है, जहां वो दोनों डेली अपने व्लॉग अपलोड करते हैं। हाल ही में कॉमेडियन ने अपने व्लॉग में अपने फैंस को कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर फैंस परेशान हो गए। भारती ने बताया कि वो बेड से नीचे गिर गई हैं और उनको चोट भी आई है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो कैसे बिस्तर से गिर गईं। भारती ने अपने वीडियो की शुरुआत ये कहकर की, “मेरी कमर में बहुत दर्द है, मैं कल बिस्तर से गिर गई।”

कैसे गिरी कॉमेडियन भारती(Bharti Singh Health Update)

भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि जिस समय ये हुआ तब मैं हेड मसाज ले रही थीं। मेरे हाथ में फोन था और मेरा ध्यान भटक गया जिससे मैं बेड से अचानक से गिर गईं। मेरी मालिश करने वाली मेरे सिर पर तेल लगा रही थी तभी मैं पीछे की ओर झुकी और गिर पड़ी। भारती ने कहा कि ये उनके लिए उस वक्त काफी मजेदार था। गिरने के बाद वो खुद पर ही बहुत हंसी। अगले दिन भारती और हर्ष लिंबाचिया डॉक्टर के पास गए थे।

कॉमेडियन ने दिया हेल्थअपडेट(Bharti Singh Health Update)

व्लॉग में भारती ने आगे बताया कि, “मैं इतने जोर से गिरी और एक मोटी लड़की जब गिरीं तो उसकी खुद की हंसी निकल जाती है। मैं स मामले में बहुत बदतमीज हूं। मैं जब भी गिरती हूं तो हंसते हुए उठती हूं। वीडियो में कॉमेडियन कहती है कि अब मुझे जबरदस्त पीठ में दर्द हो रहा है। बेड से गिरने के अगले दिन मैं एक्स-रे कराने गईं। भारती ने बताया कि हर्ष भी उनके साथ डॉक्टर के पास गए थे तो हर्ष मजाक में कहते हैं कि वो सिर्फ डॉक्टर के साथ भारती के गिरने पर हंसने आए थे।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here