---विज्ञापन---

Vivo Y36 4G की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SOC से होगा लैस

Vivo Y36 4G: वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन वीवो वाई 36 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। अब, कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। पहले के लीक ने संकेत दिया था कि डिवाइस को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 18,000 से […]

Vivo Y36 4G

Vivo Y36 4G: वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन वीवो वाई 36 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। अब, कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। पहले के लीक ने संकेत दिया था कि डिवाइस को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 18,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस बीच Pricebaba ने एक लीक में इसके स्पेसिफिकेशन्स और सटीक कीमत का खुलासा किया है।

Vivo Y36 4G: कीमत और लॉन्च डेट

नवीनतम रिपोर्ट से पता चलता है कि वीवो Y36 4G 26 जून को भारतीय बाजार में अपनी दस्तक देगा। साथ ही कीमत को लेकर कहा गया है कि कंपनी इस फोन को भारत में 19,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इसके अतिरिक्त, प्राइसबाबा द्वारा साझा की गई इमेज में Y36 4G को दो आकर्षक कलर ऑप्शन- ब्लैक और क्रीम में दिखाया गया है।

फिलहाल कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर न तो वीवो Y36 4G की कीमत की जानकारी दी है और न हीं सटीक लॉन्च डेट की। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में डिवाइस को टीज किया जा सकता है।

Vivo Y36 4G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, वीवो Y36 में 6.64-इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो फुल HD + रिजॉल्यूशन और एक स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट केरगा। इसके साथ ही यह डिस्प्ले 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ वाइब्रेंट विज़ुअल्स प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः 100W चार्जिंग सपोर्ट वाले OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन पर 29 हजार से ज्यादा की छूट, यहां से जल्द खरीदें

कैमरे के मोर्चे पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा होगा। बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस होगा, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 एसओसी द्वारा संचालित होगा, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से जुड़ा होगा। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 पर चलेगा और यह पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और GPS जैसी अन्य फीचर्स होंगे।

First published on: Jun 19, 2023 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.