---विज्ञापन---

डाइमेंशन 8200 और 12GB रैम के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Vivo V29 Pro, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo V29 Pro: वीवो जल्द ही बाजार में नई V29 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये नए मॉडल V27 लाइनअप के सक्सेसर होंगे। लेकिन किसी आधिकारिक घोषणा से पहले अपकमिंग वी 29 सीरीज के टॉप एंड मॉडल V29 Pro को गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से इसके कुछ […]

Vivo V29 Pro, Vivo V29 Series

Vivo V29 Pro: वीवो जल्द ही बाजार में नई V29 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये नए मॉडल V27 लाइनअप के सक्सेसर होंगे। लेकिन किसी आधिकारिक घोषणा से पहले अपकमिंग वी 29 सीरीज के टॉप एंड मॉडल V29 Pro को गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। आइये एक नजर डालते हैं…

Vivo V29 Pro गीकबेंच पर लिस्ट

गीकबेंच 4 पर, V29 प्रो को मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC पर चलते हुए देखा गया है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस आधारित फनटच ओएस 13 पर चलेगा।

गीकबेंच स्कोर

बेंचमार्क में, वीवो वी 29 प्रो ने सिंगल-कोर टेस्ट में 4394 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 14677 अंक हासिल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो के इस अपकमिंग डिवाइस में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो फुल HD + रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।

यह भी पढ़ेंः दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Nothing Phone 2 भारत में लॉन्च, कीमत 44999 रुपये से शुरू

कैमरे के मोर्चे पर, वीवो V29 प्रो में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। कथित तौर पर यह 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आएंगी।

First published on: Jul 12, 2023 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.