Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

16GB तक रैम के साथ 3 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन, जानें कीमत-फीचर्स

Realme GT Neo 5 SE: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर चीन में रियलमी जीटी नियो 5 SE फोन की लॉन्च की […]

Realme GT Neo 5 SE

Realme GT Neo 5 SE: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर चीन में रियलमी जीटी नियो 5 SE फोन की लॉन्च की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन को 3 अप्रैल को चीन में दोपहर 2 बजे एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। रियलमी ने इस स्मार्टफोन के कई पोस्टर शेयर किए हैं, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन का खुलासा होता है। चलिए जानते हैं कि रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्या खास मिलने वाला है…

Realme GT Neo 5 SE में मिलेगा 16GB तक रैम

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी द्वारा शेयर किए गए पोस्टर से पता चलता है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया सकता है। इस डिवाइस का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी सामने आया है, जो 1,009,127 पता चला है। इस स्कोर से पता चलता है कि यूजर्स को फोन में शनदार गेमिंग परफॉर्मेंस यह स्कोर तगड़ी गेमिंग परफॉर्मेंस की ओर इशारा करता है। फोन में 1.5K रेजॉल्यूशन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है। लीक से पता चला है कि इस रियलमी फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Tecno Spark 10 Pro की बिक्री कल से, 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

कैमरा भी दमदार

कैमरे पर नजर डालें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस शामिल होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट नजदीक, सामने आए फीचर्स

भारत में क्या होगी कीमत?

कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत रियलमी के अन्य मिड रेंज स्मार्टफोन जितनी होगी।

First published on: Mar 23, 2023 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.