---विज्ञापन---

Tecno Spark 10 Pro की बिक्री कल से, 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

Tecno Spark 10 Pro: टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन को टेक्नो स्पार्क 10 प्रो को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Mediatek Helio G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और 90Hz एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को कई धांसू फीचर्स के साथ […]

Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro: टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन को टेक्नो स्पार्क 10 प्रो को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Mediatek Helio G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और 90Hz एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। चलिए विस्तार से इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में जानते हैं…

Tecno Spark 10 Pro: भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Tecno स्पार्क 10 प्रो को 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 12499 रुपये रखी गई है। फोन भारत में 24 मार्च से ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट नजदीक, सामने आए फीचर्स

Tecno Spark 10 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ (1080 × 2460 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, और DCI-P3 कलर सरगूट के साथ 6.8-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 के साथ प्री-लोडेड आता है।

सिक्योरिटी के लिहाज से साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को दो- स्टाररी ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल-सिम, 4 जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 की पहली सेल आज, जानें, कीमत, ऑफर और फीचर्स

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक AI लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट शूटर मिलता है। फोन को पावर देने लिए 5000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

First published on: Mar 23, 2023 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.