---विज्ञापन---

Realme GT Neo 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स खुलासा, जुलाई या अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद

Realme GT Neo 5 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अपना एक नया फोन जीटी नियो 5 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। डिवाइस को जुलाई या अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है। आए दिन इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने हाल ही में अपने वीबो हैंडल […]

Realme GT Neo 5 Pro

Realme GT Neo 5 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अपना एक नया फोन जीटी नियो 5 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। डिवाइस को जुलाई या अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है। आए दिन इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने हाल ही में अपने वीबो हैंडल के माध्यम से प्रो मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।

Realme GT Neo 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डीसीएस के मुताबिक, रियलमी जीटी नियो 5 प्रो में 6.74 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 2772 x 1240 पिक्सल का 1.5K रेजोल्यूशन, बटर-स्मूद 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग प्रदान करता है।

कैमरे के मोर्चे पर रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में OIS  सपोर्ट वाला Sony IMX890 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी होगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। अन्य कैमरा के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ेंः 100MP कैमरा वाले Realme 11 Pro 5G की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन

यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित Realme के पहले स्मार्टफोन के रूप में आएगा। इसमें 16 GB रैम, 150W चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी। डिवाइस के Realme UI 4.0-आधारित Android 13 OS पर चलने की उम्मीद है।

DCS द्वारा अन्य लीक से पता चला है कि डिवाइस 512 GB या 1 TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ दस्तक देगा। इसके साथ ही ऐसी संभावना है कि हैंडसेट 100W चार्जिंग वेरिएंट में भी आ सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि फोन के बैक ट्रांस्पैरेंज होगा।

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ की भारत में बिक्री शुरू

बताते चलें कि, भारत में रियलमी के नए स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो (16 जून दोपहर 12 बजे) और रियलमी 11 प्रो+ की बिक्री शुरू हो गई है। ये दोनों फोन क्रमशः 200 मेगापिक्ल के कैमरा और 100 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

First published on: Jun 16, 2023 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.