---विज्ञापन---

12GB रैम, 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ OPPO A1 5G चीन में लॉन्च, भारत में इस दिन देगा दस्तक, जानें कीमत-फीचर्स

OPPO A1 5G Launch: ओप्पो के धाकड़ स्मार्टफोन OPPO A1 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अब यह स्मार्टफोन भारत में भी दस्तक के लिए बिलकुल तैयार है। कंपनी ने इस फोन को चीन में सिंगल वेरिएंट में पेश किया है। जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। […]

OPPO A1 5G Launch Date Price In India

OPPO A1 5G Launch: ओप्पो के धाकड़ स्मार्टफोन OPPO A1 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अब यह स्मार्टफोन भारत में भी दस्तक के लिए बिलकुल तैयार है। कंपनी ने इस फोन को चीन में सिंगल वेरिएंट में पेश किया है। जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

भारत में कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत?

कहा जा रहा है कि ओप्पो अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 17 अप्रैल (OPPO A1 5G Launch Date In India) को लॉन्च करेगा। भारत में यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इन सब के साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OPPO A1 को भारत में 20,690 रुपये में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इसकी कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाले Samsung 5G Phone 11 हजार से भी कम में, Flipkart से जल्द खरीदें

OPPO A1 5G के स्पेसिफिकेशन्स (चीनी वेरिएंट)

इस स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी + एलटीपीएस एलसीडी पैनल है। हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ भी आता है।

OPPO A1 5G specs

कैमरे की बात की जाए तो ओप्पो के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। रात में बेहतर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ेंः 50MP के तीन कैमरा से लैस Xiaomi 13 Pro पर भारी छूट, जल्द खरीदें

डिवाइस 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन कंपनी के अपने ColorOS 13 कस्टम इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

OPPO A1 5G की चीन में क्या है कीमत?

OPPO ने अपने इस स्मार्टफोन को चीन में 3 कलर ऑप्शन- सैंडस्टोन ब्लैक, हाओहाई ब्लू और कैबरनेट ऑरेंज में पेश किया है। 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन की चीन में कीमत लगभग 290 डॉलर (23,778 रुपये) है। चीन में प्री-ऑर्डर के लिए है यह 14 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

 

First published on: Apr 13, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.