OnePlus Nord CE 2 5G Smartphone: वनप्लस ने भारत में 5 जुलाई को अपने OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस नए डिवाइस के आने के बाद पुराने मॉडल की कीमत कम हो गई है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से नोर्ड सीई 2 5जी को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। चलिए बताते हैं कैसे?
OnePlus Nord CE 2 5G को सस्ते में खरीदें
दरअसल, OnePlus Nord CE 2 5G (8GB + 128GB) इस समय Amazon पर बड़े डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेकिन, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
यूजर्स अपने पुराने फोन को बदलकर 23,450 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। इस छूट के बाद वनप्लस नोर्ड सीई 2 5जी कीमत घटकर महज 1,549 रुपये (24,999-23,450) रह जाती है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़ेंः 6.7 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ OnePlus Nord CE 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
ऐसे हैं OnePlus Nord CE 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस नोर्ड सीई 2 5जी में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस 65W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी से लैस है।