Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी 5 जुलाई, 2023 को अपनी दमदार प्रीमियम एमपीवी कार इन्विक्टो को लोगों के सामने पेश करने जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा भी उसकी नई एक हैचबैक और एक सेडान कार लॉन्च होना लाइनअप है।
2024 में नई जेनेरशन स्विफ्ट और डिजायर को पेश करेगी
जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी धाकड़ कार इनविक्टो के बाद 2024 में नई जेनेरशन स्विफ्ट और डिजायर को पेश करेगी। यह दोनों के अपडेटेड वर्जन होंगे, जिसमें एडवांस फीचर्स के साथ शानदार फीचर्स मिलेंगे। बता दें यह दोनों ही कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों वर्जन में आती हैं।
यह भी पढ़ें : क्रिकेटर शिखर धवन ने खरीदी नई कार, कीमत इतनी की 200 रॉयल एनफील्ड खरीद लो

25,000 रुपये देकर करें Invicto की बुकिंग
Maruti Suzuki Invicto की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 25,000 रुपये देकर मारुति सुजुकी की वेबसाइट या कंपनी की नेक्सा डीलरशिप से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस दमदार कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार बाजार में टोयोटा इनोवा को टक्कर देगी।
Invicto में कंपनी दो कॉन्फिगरेशन हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड देगी
Invicto में कंपनी दो कॉन्फिगरेशन हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड देगी। यह 7 सीटर कार है और यह शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलेगी। जानकारी के अनुसार कार के नॉन-हाइब्रिड इंजन में 171 bhp का पावर और 205 nm का पीक टॉर्क मिलेगा।
धाकड़ 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
Maruti Suzuki Swift को धाकड़ 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। यह कार 30 kmpl से अधिक की माइलेज देती है। बता दें कार के सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है।

सब-कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki Dzire की कुल 11,315 यूनिट बिके
Maruti Suzuki Dzire स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। इस जानदार कार में एयरबैग, एबीएस, एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉरू व्हील ऑफर किए जाएंगे। बता दें बीते मई माह में सबसे अधिक सब-कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki Dzire की कुल 11,315 यूनिट बिके हैं। वहीं, मई 2022 में यह संख्या 11,603 यूनिट थी।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें