Elvish Yadav Case: एल्विश यादव रेव पार्टी केस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने इस केस के सिलसिले में एल्विश के दो करीबियों ईश्वर यादव व विनय यादव से पूछताछ की है। अब जांच निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दोनों लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। दरअसल ये मामला रेव पार्टी में जहरीले सांपों के जहर सप्लाई से जुड़ा है। इसके अलावा ईडी ने PFA के सदस्य गौरव गुप्ता से सबूत भी मांगे हैं। अब इस जांच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि राव साहब का सिस्टम फिर हिलने वाला है। बेशक वो जेल से बाहर आ गए हैं, लेकिन रेव पार्टी मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। अब ऐसा लग रहा है कि कहीं फिर से उन्हें जेल न हो जाए।
दोनों लोगों के बयान किए गए दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि ईडी ने एल्विश के करीबी ईश्वर और विनय से रेव पार्टी केस मामले में लंबी पूछताछ की है। इसके अलावा ईडी ने ईश्वर और विनय के बयानों को दर्ज भी कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने इन लोगों से लेनदेन और बैंक खातों को लेकर सवाल जवाब किए। जिस तरह पूछताछ हो रही है उसे देख ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर एल्विश पर गाज गिर सकती है।
रेव पार्टी में जहरीले सांपों के जहर सप्लाई से जुड़ा है मामला
अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में एक बार फिर से बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव से पूछताछ की जा सकती है। अगर ऐसा होगा तो सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि एक बार फिर से उन्हें हवालात की हवा खानी पड़े। हालांकि अभी ऐसा कुछ साफ नहीं हुआ है।