Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Lava Agni 2 5G: दोनों बिक्री में मिला भारी रिस्पॉन्स, इस दिन से तीसरी सेल शुरू

Lava Agni 2 5G की बिक्री एक बार फिर भारत में शुरू होने वाली है। कंपनी ने खुलासा किया है कि इसकी अगली सेल 7 जून से शुरु होगी...

Lava Agni 2 5G Sale: लावा ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन अग्नि 2 5जी को भारत में पेश किया है। लॉन्च के बाद से ही इस फोन को खरीदने के लिए लोग टूट पड़े हैं। यही वजह है कि सेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। अब, कंपनी ने इसकी फिर से बिक्री शुरू होने की तारीख की घोषणा की है।

7 जून से बिक्री होगी शुरू

लावा ने आधिकारिक तौर पर बताया कि अग्नि 2 5जी की बिक्री 7 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि फोन की बिक्री तीसरी बार शुरू होने वाली है। दोनों बार फोन के सारे यूनिट्स कुछ देर में ही बिक गए थे।

Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस फोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड, सेंटर्ड पंच-होल स्क्रीन है। यह 120Hz तक की रिफ्रेश रेट और 93.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।

डिवाइस को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 एसओसी के साथ आता है जिसे 8 जीबी तक की एलपीडीडीआर 4एक्स रैम और और 256GB जीबी तक की यूएफएस 2.2 स्टोरेज से जोड़ा गया है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 4,700mAh की बैटरी दी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ेंः 6.74 इंच डिस्प्ले, 6GB रैम के साथ Realme C53 लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

कैमरे के मोर्चे पर लावा अग्नी 2 5जी के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलता है।

Lava Agni 2 5G भारत में क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो रियलमी ने इसे सिंगल कॉन्फिगरेशन 8 जीबी रैम और 256GB जीबी स्टोरेज में पेश किया है। इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here