Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

SUV सेगमेंट में तहलका मचाने आ गई यह बवाल कार, 19 kmpl की माइलेज और कीमत 10 लाख से कम

Citroen C3 Aircross की लंबाई 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

Citroen C3 Aircross: आजकल इंडियन कार बाजार में बड़े बूट स्पेस की एसयूवी कार हाई डिमांड में हैं। इसी कड़ी में फ्रेंच कार निर्माता ब्रांड Citroen अपनी नई धांसू कार C3 Aircross लॉन्च करने वाला है। इस कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इतना ही नहीं इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा।

कार 19 kmpl की हाई माइलेज देगी

फिलहाल कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि C3 Aircross SUV को जुलाई 2023 में पेश कर दी जाए। इसकी माइलेज 19 kmpl हो सकती है। यह कार शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलने का अनुमान है।

Citroen C3 Aircross price, Citroen C3 Aircross mileage, SUV cars, cars under 10 lakhs
फाइल फोटो

इसमें EBD और ABS  जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स 

C3 Aircross SUV की लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है।

कार की तीसरी रो के लोगों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा

इसमें पांच व सात सीट का ऑप्शन मिलेगा। C3 Aircross SUV बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देगी। कार की तीसरी रो के लोगों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसमें रूफ माउंटेड एसी वेंट, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।

6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा

C3 Aircross SUV में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके दो की 5 और 7-सीट ऑप्शन मिलेंगे। यह CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here