Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

SUV सेगमेंट में तहलका मचाने आ गई यह बवाल कार, 19 kmpl की माइलेज और कीमत 10 लाख से कम

Citroen C3 Aircross: आजकल इंडियन कार बाजार में बड़े बूट स्पेस की एसयूवी कार हाई डिमांड में हैं। इसी कड़ी में फ्रेंच कार निर्माता ब्रांड Citroen अपनी नई धांसू कार C3 Aircross लॉन्च करने वाला है। इस कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इतना ही नहीं इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बूट […]

Citroen C3 Aircross price, Citroen C3 Aircross mileage, SUV cars, cars under 10 lakhs
फाइल फोटो

Citroen C3 Aircross: आजकल इंडियन कार बाजार में बड़े बूट स्पेस की एसयूवी कार हाई डिमांड में हैं। इसी कड़ी में फ्रेंच कार निर्माता ब्रांड Citroen अपनी नई धांसू कार C3 Aircross लॉन्च करने वाला है। इस कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इतना ही नहीं इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा।

कार 19 kmpl की हाई माइलेज देगी

फिलहाल कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि C3 Aircross SUV को जुलाई 2023 में पेश कर दी जाए। इसकी माइलेज 19 kmpl हो सकती है। यह कार शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलने का अनुमान है।

Citroen C3 Aircross price, Citroen C3 Aircross mileage, SUV cars, cars under 10 lakhs

फाइल फोटो

इसमें EBD और ABS  जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स 

C3 Aircross SUV की लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है।

कार की तीसरी रो के लोगों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा

इसमें पांच व सात सीट का ऑप्शन मिलेगा। C3 Aircross SUV बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देगी। कार की तीसरी रो के लोगों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसमें रूफ माउंटेड एसी वेंट, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।

6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा

C3 Aircross SUV में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके दो की 5 और 7-सीट ऑप्शन मिलेंगे। यह CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है।

First published on: Jun 20, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.