---विज्ञापन---

KTM ने लॉन्च की नई हाई स्पीड बाइक, अब Pulsar और Apache का क्या होगा? जानें कीमत और माइलेज

2023 KTM 200 duke: केटीएम अपनी स्टाइलिश और हाई स्पीड बाइक के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल KTM 200 duke का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए स्टाइल के हेडलैंप दिए गए हैं। इस दमदार बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। KTM 200 Duke में नया एलईडी […]

फाइल फोटो

2023 KTM 200 duke: केटीएम अपनी स्टाइलिश और हाई स्पीड बाइक के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल KTM 200 duke का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए स्टाइल के हेडलैंप दिए गए हैं। इस दमदार बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

KTM 200 Duke में नया एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

जानकारी के अनुसार नई बाइक की कीमत 1.96 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह पुराने वर्जन से करीब 3,155 रुपये महंगी है। बाजार में यह बाइक Bajaj Pulsar NS200 और TVS Apache RTR 200 4V से मुकाबला करती है। KTM 200 Duke में नया एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं।

2023 KTM 200 duke price, 2023 KTM 200 dukemileage, auto news, 200 cc bikes, bikes under 2 lakhs

फाइल फोटो

फ्रंट और रियर में दिए गए हैं आरामदायक सस्पेंशन 

2023 KTM 200 duke में 199.5cc धाकड़ इंजन मिलता है। यह सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है। सड़क पर यह इंजन 10000 rpm देती है। इसके अलावा यह जानदार इंजन 24.68 bhp की पावर और 19.3 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के फ्रंट में 43 mm USD फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो राइडर को आरामदायक सफर का अहसास देते हैं।

दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और एबीएस सिस्टम 

बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो सड़क हादसों से बचाव करता है। मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल एबीएस एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अट्रैक्टिव टेल लाइट्स दी गई है। KTM 200 Duke स्ट्रीट बाइक है। इसका कुल वजन 159 kg है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है।

बाइक 8 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है

मोटरसाइकिल में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। KTM 200 duke में ग्राफिक्स के साथ डुअल टोन का ऑप्शन मिलता है। इसमें सिंगल सीट दी गई है, जो लॉन्ग रूट पर आरामदायक रहती है। बाइक में 142 km/h की टॉप स्पीड दी गई है। यह शानदार बाइक 8.51 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

First published on: Jun 19, 2023 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.