-विज्ञापन-

Mawa Gujiya Recipe: अब तक नहीं बनाई गुजिया तो न हों परेशान, ये विधि कर सकती है आपकी परेशानी हल, जानें आसान रेसिपी

Mawa Gujiya Recipe: गुजिया के बिना होली का त्यौहार अधूरा सा लगता है। ऐसे में आप भी अपने घर में बहुत आसान तरीके से बनाएं मावा गुजिया।

Mawa Gujiya Recipe: कल यानी 8 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। बिना गुजिया के होली का पर्व फीका सा लगता है। लेकिन समय की कमी के चलते कई लोग घर में गुजिया नहीं बना पाते। ऐसे में जिन्होंने अब तक गुजिया नहीं बनाई है वो जान लें आसान तरीके से इसे बनाने की विधि। दरअसल मावा गुजिया बनाना बहुत आसान होता है और ये खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है। आइए जानते हैं घर पर आसानी से कैसे बनायें मावा गुजिया और इसके लिए क्या-क्या सामान की आवश्यकता है।

मावा गुजिया बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1 कप- दूध
2 कप- मैदा
2 कप- चीनी
1 कप- ड्राई फ्रूट्स
1 कप- घी
3 इलायची
300 ग्राम- मावा
1 कप- नारियल का बुरा

मावा गुजिया बनाने की आसान सी रेसिपी

सबसे पहले एक बाउल में मावा यानी खोया को कद्दूकस करके अलग रख लें।
इसके एक बड़ी सी परात में मैदा लेकर छान लें, और उसे दूध, घी और पानी से गूंथ लें।
अब इसे कम से कम 10 मिनट के लिए ढक्कर छोड़ दें, ताकि ये सेट हो जाए।

ऐसे करें गुजिया स्टफिंग की तैयारी

अब बारी आती है गुजिया स्टफिंग की तैयारी की इसके लिए एक पैन रखें और उसमें दो चम्मच के करीब घी डालें।
जब घी गर्म हो जाए तो इसमें कद्दूकस किया हुआ मावा डाल दें और हल्की आंच पर ब्राउन तक पका लें।
जब मावा ब्राउन हो जाए तो इसमें नारियल का बुरा भी डालकर मिक्स कर लें।
अब गैस बंद कर दें और भूने हुए मावे को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
जब मावा अच्छे से ठंडा हो जाए तो इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और पिसी हुई चीनी भी मिक्स कर लें।

ऐसे बनाएं मावा गुजिया

मावा गुजिया बनाने के लिए गूंदे हुए आटे से छोटी-छोटी लोईयां तैयार कर लें।
फिर इसे पूरी जैसे आकार में बेल लें। इसके बाद गूजिया मेकर में इसे डालें और इसमें स्टफिंग को चम्मच से भर दें।
इसके बाद किनारों को पानी की मदद से अच्छे बंद कर दें।
इस तरह से सारी गुजियां तैयार कर लें और फिर इन्हें तल लें।
तलते हुए इस बात का ध्यान रखें कि, आंच बहुत तेज न हो।
वरना गुजिया जल सकती हैं। जब नए ठंडी हो जाएं तो किसी एयर टाइट डिब्बे में रख दें।

Latest

Don't miss

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

Vivian Dsena: शादी से लेकर बेटी की खबरों पर विवियन डीसेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले किसी को….

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेन पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। दरअसल विवियन डीसेन ने कुछ वक्त पहले गुपचुप अंदाज में शादी...

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here