Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Jaggery Tamarind Chutney: बारिश में पकोड़े समोसे का टेस्ट डबल कर देगी ये खट्टी-मीठी चटनी, जानें बनाने का तरीका

Jaggery Tamarind Chutney: गुड़ से बनी इमली की खट्टी मीठी सी चटनी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। जो स्नैक्स का लुत्फ बढ़ा देती है।

Jaggery Tamarind Chutney Recipe In Hindi: बारिश के मौसम में गर्म गर्म पकोड़ों के साथ खट्टी मीठी चटनी खाने का अलग ही मजा होता है। गुड़ से बनी इमली की खट्टी मीठी सी चटनी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। इन दिनों बारिश हो रही है और इसमें पकोड़े समोसे खाने की क्रेविंग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

ऐसे में आप सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए स्नैक्स के साथ इस चटनी का लुत्फ उठा सकते हैं। घर में छोटे बच्चे हों तो उन्हें भी ये बहुत पसंद आती है। आप गुड़ इमली की खट्टी मीठी चटनी को बनाकर कुछ समय के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

अगर आप भी इस चटनी को बनाना चाहते हैं तो बिना देर किये हुए हमारी रेसिपी को फॉलो कर बना लें गुड़ इमली की खट्टी मीठी चटनी।

यह भी पढ़ें: सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल स्प्रिंग रोल, मिनटों में होगें तैयार

गुड़ इमली की चटनी बनाने के लिए सामग्री  Jaggery Tamarind Chutney Recipe In Hindi

  • इमली का गूदा – 1/2 कप
  • गुड़ – 1 कप
  • चीनी – 1 टीस्पून
  • सौंफ – 1/2 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़ें: आलू गोभी के पराठे से हो गए हैं बोर, तो इस बार ट्राई करें टेस्ट में बेस्ट चीज पराठा

गुड़ इमली की चटनी बनाने की रेसिपी  Jaggery Tamarind Chutney In Hindi

  • गुड़ इमली की खट्टी मीठी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गुनगुना पानी लें
  • अब इस पानी में 15 मिनट के लिए इमली भिगो दें।
  • इसके बाद एक बाउल में गुड़ भी भिगोने के लिए रख दें।
  • जब इमली भीग जाए तो हाथों से मसल कर आप इमली के गूदे को पानी से अलग कर लें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई लें और इसे गैस पर रख गर्म कर लें।
  • अब गर्म कढ़ाई में मसला हुआ गूदा डालें और इसे पका लें।
  • इसके बाद पके हुए इमली के गूदे में 1 कप भीगा हुआ गुड़ डालकर मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में चीनी, लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर पकने दें।
  • कुछ देर चटनी को अच्छे से पका लें और फिर इसमें सौंफ डालकर मिक्स कर दें।
  • लगभग 1 मिनट तक और पकने के बाद गैस बंद कर दें।
  • अब गुड़ इमली की टेस्टी चटनी बनकर तैयार है, आप इसे फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं।

Latest

Don't miss

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

एमी जैक्सन की फोटो देख फैंस की हालत हो गई खराब, इस फेमस एक्टर से कर डाली तुलना

Amy Jackson Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एमी जैक्सन का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में...

लंबा घूंघट काढ़ लालबागचा पहुंचीं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Uorfi Javed At Lalbaugcha Raja: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन उर्फी जावेद खबरों में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बात चाहे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here