Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Lemon Peel Pickle: नींबू निचोड़ने के बाद छिलकों को फेंके नहीं बल्कि बना लें ये टेस्टी अचार

Lemon Peel Pickle: गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए लोग नींबू पानी का खूब सेवन करते हैं। नींबू सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, इसमें विटामिन सी की प्रचुरता होती है जो आपको अंदर से स्ट्रांग बनाने का काम बखूबी करता है। अधिकतर लोग नींबू पानी बनाते हैं लेकिन उसके […]

Lemon Peel Pickle, Pickle Recipe, kitchen tips

Lemon Peel Pickle: गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए लोग नींबू पानी का खूब सेवन करते हैं। नींबू सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, इसमें विटामिन सी की प्रचुरता होती है जो आपको अंदर से स्ट्रांग बनाने का काम बखूबी करता है। अधिकतर लोग नींबू पानी बनाते हैं लेकिन उसके छिलके कूड़े में फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से न करें क्योंकि हम आपको छिलकों के इस्तेमाल से टेस्टी अचार बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।

कई लोग सोच रहे होंगे कि नींबू का सारा रस तो खत्म हो जाएगा तो उसके अचार में क्या टेस्ट होगा। तो हम आपको बता दें कि ये अचार खाने में इतना टेस्टी होता है कि आपने एक बार खा लिया तो आप इसका टेस्ट नहीं भूल पाएंगे और कभी भी नींबू के छिलके नहीं फेंकंगें। आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं नींबू के छिलके का टेस्टी सा अचार।

नींबू के छिलके का अचार बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

नींबू के 300 ग्राम छिलके
आधा छोटा चम्मच काला नमक
स्वादानुसार सफेद नमक
एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक चम्मच काली मिर्च पाउडर
एक चम्मच गरम मसाला
एक चम्मच धनिया पाउडर
आधा कप तेल
एक कप चीनी(अगर मीठा अचार खाना है तो)

नींबू के छिलके का अचार बनाने की विधि

नींबू के छिलके का अचार बनाने के लिए आप नींबू को निचोड़ने के बाद उसके छिलकों को इकट्ठा कर ले।
इसके बाद नींबू के छिलकों को पानी में रगड़ कर साफ कर ले।
फिर छिलकों को पानी में 2 मिनट के लिए भिगोकर रख दें ताकि ये मुलायम पड़ जाए।
अब इनको लंबे लंबे टुकड़ों में काट लें,और एक बाउल में डाल लें।
इसके बाद बाउल में सभी मसाले डालें और अच्छी तरह से इसे मिला ले।
आप सभी मसालों को अच्छे से मिला लें ताकि छिलकों में अंदर तक मसाले चले जाएं।
अब ऊपर से तेल डालकर अच्छी तरह से मिला ले।
आप मीठा अचार खाना चाहते हैं तो इस अचार में मसालों के साथ चीनी भी एड कर दें।
अब आप अचार को किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके 4 से 5 दिन के लिए धूप में रख दें।
बीच-बीच में आप अचार को हिलाते रहें ताकि सभी मसाले अच्छे से मिक्स हो जाएं।
4-5 दिन के बाद आपका नींबू के छिलके का अचार बनकर तैयार है।
अब आप इसे लंच हो या डिनर या फिर ब्रेकफास्ट के पराठे किसी के साथ भी खा सकते हैं।

First published on: Apr 11, 2023 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.