Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Kangana Ranaut ने रोम-कॉम मूवीज से क्यों बनाई दूरी? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया रिवील

Kangana Ranaut Emergency Movie: कंगना रनौत अपनी 'इमरजेंसी' मूवी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में रिवील किया कि अब वो रोम-कॉम मूवीज क्यों नहीं करती हैं।

Kangana Ranaut Emergency Movie: कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी‘ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं। वहीं विवादों के बाद फाइनली उनकी मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। एक्ट्रेस ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘कट्टी-बट्टी’ और ‘सिमरन’ जैसी रोम-कॉम मूवीज से दर्शकों को एंटरटेन कर चुकी हैं। हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो अब रोम-कॉम मूवीज क्यों नहीं करती हैं? आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस क्या-कुछ बोलीं।

यह भी पढ़ें: Mahabharat एक्टर की 6 साल बाद टूटी शादी, डिप्रेशन में गए, अब बोले- Atul subhash का दर्द मैं समझ…

‘इमरजेंसी’ पर हो चुका बवाल

कंगना की मूवी ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी चुकी है। कंगना मूवी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल की कुछ चीजें दिखाई गई हैं। वहीं मूवी के ट्रेलर पर पहले बवाल हो चुका है, जिसके बाद मेकर्स ने एडिटिंग के बाद नया ट्रेलर रिलीज किया। अब फाइनली ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इस मूवी की थिएटर रिलीज को गलती बताया था। उनका कहना था कि इसे ओटीटी रिलीज करते तो इतना बवाल नहीं होता।

रोम-कॉम मवूीज पर क्या बोलीं कंगना

वहीं अब बॉलीवुड लाइफ को कंगना ने इंटरव्यू दिया है। साथ ही बताया कि अब उन्होंने रोम-कॉम मूवीज से दूरी क्यों बना ली है। उन्होंने कहा कि हर चीज की एक उम्र होती है। एक समय था जब मैं फैशन और क्वीन जैसी मूवीज करते हुए अच्छी लगती थी। अब मैं ऐसे रोल्स करते हुए अच्छी नहीं लगूंगी। अब मैं बड़ी हो गई हूं और मेरे प्रति जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। लड़कियां अब मुझे एम्पावरमेंट से जोड़ती हैं और मेरी भी कोशिश रहती है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर पाऊं। पहले और अब के टाइम में काफी बदलाव आ गया है।

इन मूवीज में कर चुकीं काम

कंगना बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’, ‘फैशन’, ‘गैंगस्टर’, ‘मणिकर्णिका’ जैसी कईं बेहतरीन मूवीज में काम किया है। लोकसभा चुनाव 2024 में एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल की और बीजेपी सांसद बन गईं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Chahat Pandey ने 98 दिनों में ली इतनी मोटी रकम, बेघर होकर भी हो गईं मालामाल!

First published on: Jan 13, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.