Top 5 Turkish Drama: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगा दिया है और अब पाक ड्रामा पर भी इंडिया में भी रोक लग गई है। पाकिस्तानी टीवी शोज के भारतीय में काफी फैंस मौजूद हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। लेकिन अब पाकिस्तानी ड्रामा इंडिया में भी बैन हो गए हैं, जिससे कुछ लोगों को काफी धक्का लगा है। अगर आप भी पाकिस्तानी शोज को देखना पसंद करते हैं, तो आप यूट्यूब पर मौजूद इन टॉप 5 टर्किश सीरियल को देख सकते हैं, जिनकी कहानी के बाद आप पाकिस्तानी ड्रामा को भूल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम बैन होने पर पाकिस्तानी एक्टर ने कसा तंज, PM मोदी से पूछा ये सवाल?
‘प्यार लफ्जों में कहां’
टर्किश स्टार्स हांडे एरसेल और बुराक डेनिज स्टारर सीरियल ‘प्यार लफ्जों में कहां’ यूट्यूब का मोस्ट पॉपुलर ड्रामा है। इस सीरियल को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं, ये एक रोमांटिक ड्रामा है। ‘प्यार लफ्जों में कहां’ की खूब चर्चा होती है और इंडिया में भी इस ड्रामे की अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है और इसकी गिनती टॉप 1 टर्किश सीरियल में होती है।
‘डे ड्रीमर’
रोमांटिक कॉमेडी के शौकीन लोग जिनको सुनों चंदा जैसे पाकिस्तानी ड्रामा बहुत पसंद आए थे, वो टर्किश सीरियल ‘डे ड्रीमर’ को देख सकते हैं। यह एक सपनों में जीने वाली लड़की की कहानी है, जो एक ऐड एजेंसी में नौकरी करती है। जहां उसे अपने बॉस से प्यार हो जाता है। ये एक प्यार और गलतफहमियों से भरी एक मजेदार कहानी है।
‘दस्तक मेरे दिल में’
रोमांस के साथ ड्रामा जो आप मेरे हमसफर में खूब देख चुके हैं, वैसे ही कुछ रोमांस और ड्रामा से भरपूर टर्किश शो ‘दस्तक मेरे दिल में’ आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस ड्रामा की शुरुआत एक आकांक्षी स्टूडेंट और एक अमीर बिजनेसमैन की नकली सगाई से शुरू होती है, जो बाद में असली मोहब्बत की कहानी में तबदील हो जाती है।
‘फुल मून’
एक शेफ और एक बिजनेसमैन की जिंदगी तब बदल जाती है जब किस्मत उन्हें बार-बार मिलाती है। रोमांटिक ड्रामा ‘फुल मून’ आपको जरूर पसंद आएगा। इस ड्रामे को इंडिया में भी बहुत पसंद किया गया है और फिल्म के लीड एक्टर Can Yaman की तो लड़कियों में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इस ड्रामा के बाद से तो लोग Can Yaman और एक्ट्रेस Özge Gürel की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट जोड़ी बन गई है।
‘हमारी कहानी’
फैमिली ड्रामा, रोमांस टर्किश सीरियल ‘हमारी कहानी’ एक सिंपल कहानी है, जो लोगों को बहुत पसंद भी आई है। पाकिस्तानी ड्रामा देखना अगर आप मिस कर रहे हैं, तो आप इस सीरियल को देख सकते हैं। ये एक गरीब लेकिन आत्मनिर्भर लड़की की स्टोरी है, जो अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी उठाती है। इस सीरीज में स्ट्रगल, प्यार और समाज की सच्चाई का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: Raid 2 से जब विलेन बन चमके रितेश देशमुख, 1 में तो 3 फुट का बन मचाई तबाही