---विज्ञापन---

OTT लवर्स के लिए एक और सरप्राइज, थिएटर्स के बाद जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर आ सकती है ‘कुशी’

Kushi On OTT: सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म कुशी रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही फिल्म को फैंस से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। पैन इंडिया के तहत बनी इस फिल्म को ओपनिंग भी ठीक ठाक रही है। इन सबके बीच खबर आई है कि फिल्म जल्द ही […]

Kushi
Kushi

Kushi On OTT: सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म कुशी रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही फिल्म को फैंस से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। पैन इंडिया के तहत बनी इस फिल्म को ओपनिंग भी ठीक ठाक रही है। इन सबके बीच खबर आई है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जा सकती है।

ओटीटी पर देगी दस्तक (Kushi On OTT)

शिव निर्वाण के डायरेक्शन में बनी कुशी सामंथा रुथ प्रभु और देवरकोंडा की लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। दोनों का रोमांस देख एक बार फिर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। 1 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने तीन दिनों में ही ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है और अभी भी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर बरकरार है। इन सबके बीच खबर आई है कि इसे अक्टूबर माह में ओटीटी पर भी उतार दिया जाएगा।

रिपोर्ट में किया गया दावा

ओटीटी लवर में इस न्यूज के चलते जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं। दरअसल 123telugu.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अक्टूबर माह के अंत तक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि फिल्म के मेकर्स और नेटफ्लिक्स ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। जी हां थिएटर के बाद फिल्म को ओटीटी फैंस के लिए भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि यह किस दिन और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

मल्टी स्टारर है फिल्म

मल्टी स्टारर इस फिल्म में विजय देवरकोंडा, सामंथा रुथ प्रभु के अलावा सचिन खेडेकर,, रोहिणी, वेन्नेला किशोर, राहुल रामकृष्ण, जयराम, मुरली शर्मा, लक्ष्मी अली, श्रीकांत अयंगर समेत कई स्टार्स अहम रोल में नजर आए हैं। इसके साथ ही इस फिल्म के जरिए शिव निर्वाण ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है।

First published on: Sep 03, 2023 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.