---विज्ञापन---

दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर और अनुभवी राजनेता का निधन, इलाज के दौरान तोड़ा दम

R M Veerappan Passes Away: तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर आर. एम. वीरप्पन ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।

Film Producer R M Veerappan Passes Away
इमेज क्रिडिट: ई24 Film Producer R M Veerappan Passes Away

R M Veerappan Passes Away: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर आर. एम. वीरप्पन (R M Veerappan) का निधन हो गया है। मंगलवार को अपोलो अस्पताल में  उन्होंने आखिरी सांस ली। फिल्म जगत के साथ -साथ उनकी मौत से राजनीति में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

98 साल में हुआ निधन

प्रमुख फिल्म निर्माता आर. एम. वीरप्पन (R M Veerappan Passes Away) ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण कल रात अपोलो  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

फिल्म निर्माता आर. एम. वीरप्पन

सिनेमा में खास दिया योगदान

तमिल सिनेमा में आरएम वीरप्पन ने बड़े पैमाने पर योगदान दिया और इंडस्ट्री में क्रांति ला दी। उन्होंने ‘सत्य मूवीज़’ बैनर के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया। फिल्म निर्माता आरएम वीरप्पन के बैनर तले बनी आखिरी फिल्म साल 2014 में आई ‘एम मंगन’ थी। सिनेमा जगत में वो एमजीआर के राइट हेंड थे और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इन दोनों की जोड़ी उस दौर की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक हुआ करती थी।

कहलाए राजनीति का ‘चाणक्य’

आरएम वीरप्पन ने टीएन के पूर्व सीएम एमजीआर, जानकी और जे जयललिता की कैबिनेट में काम किया। इतना ही नहीं तमिलनाडु के सीएम एमजी रामचंद्रन के राजनीतिक रणनीतिकार आरएम वीरप्पन को एआईएडीएमके की राजनीति का ‘चाणक्य’ कहा जाता था। उन्होंने साल 1977 से 1996 तक पांच प्रशासनों में कैबिनेट मंत्री का पद संभाला। तीन बार विधान परिषद के सदस्य और दो बार विधान सभा के सदस्य के रूप में आरएम वीरप्पन ने काम किया। उनके निधन पर राजनीतिक पार्टियों के नेता और साउथ इंडस्ट्री के लोग शोक जता रहे हैं।

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म प्रोड्यूसर और अनुभवी राजनेता आर. एम. वीरप्पन के निधन के बाद से शोक की लहर है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति से जुड़े लोग उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। तमिलनाडु के सीएम एम.के.स्टालिन ने खुद जाकर आरएम वीरप्पन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के त्यागराय नगर में घर पर सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार 10 अप्रैल को किया जाएगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन

यह भी पढ़ें: Heeramandi Trailer: शानदार है ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर, तवायफों के मोहल्ले से उठी इंकलाब जिंदाबाद की गूंज

First published on: Apr 09, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.