Four More Shots Please 4: पंचायत सीजन 4 आ चुका है और उसके बाद ‘द फैमिली मैन 3’ का पोस्टर सामने आ चुका है। अब अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी एक और पॉपुलर वेबसीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के सीजन 4 का ऐलान कर दिया है। यंग लोगों के बीच ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ काफी फेमस हैं और इसके अबतक तीन सीजन आ चुके हैं। कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे स्टारर ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4’ जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाला है और सीरीज फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 को पछाड़ OTT पर नंबर 1 बनी ‘पंचायत 4’, देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ का आया पोस्टर
अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के सीजन 4 की अनाउंसमेंट कर दी है और सीरीज की फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है। पोस्टर में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे चारों एक्ट्रेस बीच में बेंच पर लेटी हुई हैं और सब ने अपने फेस को छुपा रखा है। इस सीरीज की तीनों सीजन ही हिट रहे हैं और लोगों ने 4 लड़कियों की कहानी को बहुत पसंद किया है।
जल्द आएगा फिनाले सीजन
अमेजन प्राइम वीडियो ने वेबसीरीज के पोस्टर के साथ ये भी रिवील किया है, कि ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4’ का ये फिनाले सीजन होने वाला है और सीरीज जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगी। हालांकि अभी मेकर्स ने वेबसीरीज की रिलीज डेट रिवील नहीं की है और उम्मीद है कि इस साल ही सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी।
पोस्टर देख फैंस हुए एक्साइटेड
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4’ की अनाउंसमेंट और पोस्टर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘वाह! प्राइम पर मेरी फेवरेट इंडियन सीरीज!!!’ दूसरे ने कमेंट कर लिखा, ‘इंतजार नहीं कर सकता,बहुत उत्साहित हूं’, तीसरे ने कमेंट कर बोला, ‘इंतजार नहीं कर सकता’ ‘हे भगवान, इंतजार नहीं कर सकता’ एक और अन्य यूजर ने कहा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ’ तो किसी ने लिखा, ‘@iamkirtikulhariवाह।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी रोबोट की एंट्री! क्या AI Labubu होगी शो की पहली कंटेस्टेंट?