बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस सुर्खियों में बना हुआ है और लगातार इस मामले में अपडेट सामने आ रहे हैं। सनोज मिश्रा रेप केस में दिल्ली की एक जेल में बंद है। सनोज मिश्रा वो ही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर दिया था। सनोज मिश्रा पर उनकी लिव-इन पार्टनर ने रेप, अबॉर्शन जैसे कई गंभीर इल्जाम लगाए थे, मगर फिर लड़की ने यूटर्न ले लिया। इस बीच अब सनोज मिश्रा के साथ काम कर चुके एक प्रोड्यूसर ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे कर इस केस में बड़ा ट्विस्ट ला दिया है।
यह भी पढ़ें: मशहूर टीवी कपल का हुआ अलग, 9 साल बाद टूटी शादी, अब मांगी प्राइवेसी
सनोज मिश्रा केस में ट्विस्ट
सनोज मिश्रा को फिल्म ‘शशांक’ में डायरेक्टर बनाने वाले प्रोड्यूसर मारुत सिंह ने इस मामले में खुलकर बात की है और उन्होंने सनोज मिश्रा और अपने बयान से पलटने वाली लड़की को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मारुत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक इंटरव्यू वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘नेशन वन’ करने चैनल से बात कर रहे हैं। इस दौरान प्रोड्यूसर ने कहा है कि लड़की अपने बयान से इसलिए पलटी है, क्योंकि उसने वकील को खुद बताया है कि 1 करोड़ रुपये उसने सनोज मिश्रा से लिए थे।
सनोज मिश्रा की खोली पोल
वीडियो में सनोज मिश्रा केस पर बोलते हुए मारुत सिंह कहते हैं, ‘मैं सनोज मिश्रा के साथ एक फिल्म में बना चुका हूं और जो हुआ है, वो होना ही था। इनका नेचर में जानता हूं, फीमेल को लेकर ड्रिंक को लेकर इनका नेचर कैसा है, वो मैं जानता हूं। जो हुआ है वो नहीं बात नहीं है, ये होना ही था। ये जो लड़की है, वो हमे दो तीन महीने से हमें फोन कर रही थीं। हमारे पास इसके सारी रिकॉर्डिंग और चैट भी है। उस लड़की ने एक महीने पहले मुझे सारी बात बताई थी और उस लड़की ने 15 दिन पहले केस किया था। मगर अब वो लड़की अपने बयान से पलट रही है, लेकिन मैंने वकील से इस बारे में बात की। तब उसने सनोज मिश्रा के साथ मुकेश मलिक पर केस करने की बात बोली थी। मुकेश मलिक को सनोज ने उस लड़की को 5 करोड़ रुपये में बेचा था, जिसमें से 1 करोड़ लड़की को दिए गए थे। ‘
मोनालिसा पर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान
मारुत सिंह ने सनोज मिश्रा के बारे में बात करते हुए आगे कहा,’अब मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा ने क्या किया। क्योंकि वो लाइमलाइट में आ रही थी। उसके कंधे पर सवार हो रहे हैं। सनोज मिश्रा ने सोचा कि मैं भी क्यों ना इसे कैश करा लूं। मैंने 1 महीने पहले ही सोशल मीडिया पर #सेफमोनालिसा का टैग बनाया था। मगर वो लड़की मासूम है, वो एक गरीब परिवार से साधारण परिवार से है, उसको क्या पता होगा।’
यह भी पढ़ें: 2025 में टीवी पर कमबैक करेंगे ये 5 स्टार्स? 1 की वापसी पर लगी मुहर